लोकसभा चुनाव 2024 करीब है। BJP चुनावी मोड में आ चुकी है। 2014 और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह राजनीतिक मुद्दों पर खींचतान जारी है। लेकिन, लोगों के बीच BJP अपने काम के जरिए मजबूत पैठ बनाने की कोशिश कर रही है।
पिछले 2 चुनाव में भी योजनाओं के जरिए पार्टी लोगों के बीच पहुंची थी। इस बार भी कोशिश कुछ ऐसी ही है। इसी ब्ल्र प्रिंट के सहारे BJP ने 2019 लोकसभा चुनाव में कुल 4.28 करोड़ वोट हासिल किए थे। जो 2014 के मुकाबले 33% ज्यादा था। देश में सबसे ज्यादा वोट भाजपा को यूपी में ही हासिल हुए थे।
अब आपको गेम चेंजर साबित होने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं…
1. गरीब कल्याण योजना: 15 करोड़ लोगों को मिला फायदा
साल 2023 के आखिर में कई बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है तो 2024 में लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में मोदी सरकार देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को विस्तार देने का मन बना चुकी है। देश में इसके 80 करोड़ लाभार्थी हैं, जबकि यूपी में 15 करोड़ लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना को जून-2024 तक बढ़ाया जा सकता है। 2019 में भी इस योजना का खूब प्रचार हुआ था।
2. उज्जवला योजना 2.0: 1.47 करोड़ तक चूल्हा-सिलेंडर, 20 लाख नए लोग जोड़े जा रहे
इस योजना के तहत भाजपा ने सीधे महिलाओं को टारगेट किया। इस योजना के तहत दोबारा से 75 लाख नए लाभार्थी जोड़ने का ऐलान किया गया। इस योजना के दूसरे चरण में 7 नई कैटेगरी के लाभार्थियों को भी जोड़ा जा रहा है। इसमें SC/ST पीएमएवाई, अंत्योदय अन्न योजना, अति पिछड़ा वर्ग को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। बता दें कि यूपी में उज्ज्वला योजना 1.0 के तहत करीब एक करोड़ 47 लाख LPG गैस कनेक्शन दिए गए। इस योजना के दूसरे चरण में योगी सरकार 20 लाख नए लाभार्थियों को नए LPG कनेक्शन देने जा रही है।
3. जनधन योजना: 7.93 करोड़ बैंक खाते
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में लगभग 7.93 करोड़ जन धन बैंक खाते हैं जो देश में सबसे अधिक हैं। सरकार के मुताबिक 7.93 करोड़ जनधन खातों में से 54.3 फीसदी (4.31 करोड़) खाते महिलाओं के नाम पर हैं। सरकार के मुताबिक राज्य में लोग सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन्हीं बैंक खातों के जरिए उठा रहे हैं। सरकार ने कहा कि मार्च 2022 तक खातों में 33,774 करोड़ रुपए की जमा राशि थी, जबकि मार्च 2021 में यह 5,565.10 करोड़ रुपए थी। इन खातों में विधवा पेंशन, बुजुर्ग पेंशन, किसान सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं को पैसा सीधे पहुंचाया जा रहा है।
4. जल जीवन मिशन योजना: 1.42 करोड़ को नल से जल की सौगात
हर घर जल योजना से ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी देश में अव्वल है। योगी सरकार ने 54 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण परिवारों तक नल से जल की सुविधा भी प्रदान की है। लक्ष्य प्राप्ति की ओर तेजी से बढ़ रहे यूपी में अब तक 1 करोड़ 42 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल से जल की सौगात दी गई है।
5. विश्वकर्मा योजना: OBC वर्ग को फायदा
विश्वकर्मा जयंती पर मोदी सरकार ने इस योजना को खासकर OBC वर्ग के लिए लॉन्च किया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि मजदूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इस योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। योजना के तहत प्रतिवर्ष 15 हजार से ज्यादा लोगों को जोड़ने की योजना है।