Lucknow University Admission 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में (undergraduate admissions) दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू कर सकती है। शैक्षणिक सत्र 2021- 2021 के यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए इस बार यूनिवर्सिटी ने प्रवेश प्रक्रिया की जिम्मेदारी को संभालने के लिए डीन को नियुक्त किया है। रसायन विज्ञान विभाग से प्रोफेसर वीके शर्मा को बतौर डीन एडमिशन के रूप में नियुक्त किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के लिए प्रवेश से संबंधित पहली बैठक आज, 16 फरवरी, 2021 को लखनऊ विश्वविद्यालय में होनी है। इस बैठक में एजेंडे के अनुसार समिति पहले पाठ्यक्रम की संख्या और प्रत्येक विभाग में दी जाने वाली सीटों पर डेटा को कलेक्ट करेगी। वहीं इस मीटिंग में प्रोफेसर वीके शर्मा के साथ-साथ प्रोफेसर अनूद कुमार भाटिया, प्रो. अनिता गौरव और प्रोफेसर संजय मेधावी भी शामिल होंगे। मीटिंग में पिछले शैक्षणिक सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश को पूरा करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं सभी विभागों को प्राथमिकता पर सीट की स्थिति प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। इसके साथ 9 मार्च 2021 से यूजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश शुरू करने की संभावना है। वहीं प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। स्नातक के बाद, अन्य पाठ्यक्रमों जैसे पीजी सहित अन्य प्रोगाम में दाखिला दिया जाएगा। इस समिति की बैठक में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया पर एक डिटेल्ड योजना बनाएगी। वहीं प्रवेश प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।