Flats In Delhi: किस-किसको मिला 8 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये का फ्लैट, 5 मार्च को चल जाएगा पता

DDA Flat Scheme 2021:  दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजना- 2021 में आखिरी दिन यानी मंगलवार को आधी रात तक आवेदन होते रहे। शाम छह बजे तक 1,354 फ्लैटों के लिए 31,000 से अधिक आवेदन डीडीए को मिल चुके थे। इनमें से 19,972 लोगों ने रजिस्ट्रेशन राशि का भुगतान भी कर दिया था। संभावना है कि आवेदकों की संख्या 32 हजार पार पहुंच जाए। डीडीए के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लैटों के लिए ड्रॉ लॉटरी के जरिये पांच मार्च को निकाला जाएगा। जानकारी के मुताबिक एलआइजी फ्लैटों के लिए 4,392 लोगों ने 25,000 रुपये का भुगतान किया। वहीं, एमआइजी फ्लैटों के लिए 2,114 लोगों ने 1,00,000 रुपये की राशि का भुगतान किया और एचआइजी फ्लैटों के लिए 13,466 लोगों ने 2,00,000 रुपये का भुगतान किया। अंतिम दिन पांच हजार से अधिक आवेदन आए हैं। डीडीए को अधिकतम 10,147 आवेदन शुल्क एचआइजी और एमआइजी फ्लैटों के लिए मिला है। 1,711 लोगों ने एलआइजी और 3,245 ने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए भुगतान किया है।

मालूम हो कि एचआइजी और एमआइजी फ्लैटों के लिए आवेदन शुल्क दो लाख रुपये है। एलआइजी फ्लैटों के लिए एक लाख रुपये, जबकि ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 25,000 रुपये है। कुल 1,354 फ्लैटों में से 254 एचआइजी फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 69.6 लाख रुपये से लेकर 2.1 करोड़ तक है। 757 एमआइजी फ्लैट हैं, जिसमें दो बेडरूम होंगे और इनकी कीमत 40.6 लाख से लेकर 1.4 करोड़ तक है। एलआइजी फ्लैट मात्र 52 हैं और ये एक बेडरूम वाले होंगे, जिनकी कीमत 17.7 लाख रुपये से लेकर 35.5 लाख रुपये तक होगी। वहीं, ईडब्ल्यूएस के 291 फ्लैट हैं।बता दें कि लोगों के ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन करने के चलते दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि कोरोना काल में भी लोगों का इतनी अधिक संख्या में आवेदन उत्साहित करने वाला है।