वर्ल्ड कप में 3 दिन में दूसरा उलटफेर:नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया; 207 रन पर ऑलआउट किया

नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया है। यह पिछले 3 दिन के अंदर दूसरा बड़ा उलटफेर है। इससे पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था।

धर्मशाला के मैदान पर मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। नीदरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए तय 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉस के बाद बारिश के कारण में मैच में 7 ओवर की कटौती की गई थी।

  • पहला: वनडे इतिहास में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका पर पहली जीत है। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें एक बेनतीजा रहा, जबकि 6 साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। दोनों के बीच पहला वनडे मैच 1996 में खेला गया था।
  • दूसरा: वनडे वर्ल्ड वर्ल्ड कप में 16 साल बाद जीता नीदरलैंड यह नीदरलैंड की वर्ल्ड कप में ओवरऑल तीसरी जीत है। टीम ने 16 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में कोई मैच जीता है। टीम को आखिरी जीत 2007 में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली थी। टीम 2003 में नामीबिया को भी हरा चुकी है।

पॉइंट्स टेबल : साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर कायम, नीदरलैंड नंबर-9 पर आया
नीदरलैंड की जीत के बाद वर्ल्ड कप ओपन स्थिति में है, यानी उन टीमों के पास वापसी के मौके हैं, जो शुरुआती मैच हार गईं थीं। यह नीदरलैंड की वर्ल्ड कप में पहली जीत है। मौजूदा सीजन में भी डच टीम ने पहली जीत हासिल की। अब टीम के खाते में 2 अंक हैं।

दूसरी ओर, इस हार से साउथ अफ्रीका को कोई नुकसान नहीं हुआ है। टीम के पास 3 मैच के बाद 4 अंक हैं। फिलहाल, भारतीय टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है।

पावरप्ले- ओपनर्स पवेलियन लौटे
246 रन का टारगेट चेज करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत खास नहीं रही। पहले 9 ओवर में टीम ने एक विकेट पर 39 रन बनाए।

ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट

  • पहला: क्विंटन डी कॉक- 20 रन: 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर कॉलिन एकरमैन ने विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा : टेम्बा बावुमा- 16 रन: 10वें ओवर की पहली बॉल पर रूलोफ वान डर मेर्व ने बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : ऐडन मार्करम- 1 रन: 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर पॉल वान मीकरन ने बोल्ड कर दिया।
  • चौथा: रासी वान डर डसन- 4 रन: 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर रूलोफ वान डर मेर्व ने आर्यन दत्त के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां: हेनरिक क्लासन- 28 रन: 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर लॉगन वान बीक ने विक्रमजीत के हाथों कैच कराया।
  • छठा: मार्को यानसन- 9 रन: 25वें ओवर की आखिरी बॉल पर पॉल वान मीकरन ने बोल्ड कर दिया।
  • सातवां: डेविड मिलर- 43 रन: 31वें ओवर की आखिरी बॉल पर लॉगन वान बीक ने बोल्ड कर दिया।
  • आठवां: जेराल्ड कूट्जी- 22 रन: 34वें ओवर की पहली बॉल पर बास डे लीडे ने विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया।
  • नौवां: कगिसो रबाडा- 9 रन: 36वें ओवर की पहली बॉल पर बास डे लीडे ने सायब्रांड एंगलब्रेक्ट के हाथों कैच कराया।
  • दसवां: केशव महाराज- 40 रन: 43वें ओवर की 5वीं बॉल पर वान बीक ने विकेटकीपर एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया।

यहां से नीदरलैंड की पारी…

नीदरलैंड का स्कोर 245/8
नीदरलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तय 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए। धर्मशाला के मैदान पर डच टीम की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की कप्तानी पारी खेली, जबकि रूलोफ वान डर मेर्व ने 29 रन का योगदान दिया।

साउथ अफ्रीका की ओर लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए।

एडवर्ड्स के वनडे कॅरियर का 14वां अर्धशतक
स्कॉट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 7वें नंबर पर उतरकर अर्धशतक जमाया। यह एडवर्ड्स का इस साल का 5वां अर्धशतक है। वनडे करियर के उन्होनें 14वां अर्धशतक जमाया। एडवर्ड्स 78 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 69 बॉल खेलकर 113.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस पारी में 10 चौके और एक छक्का जमाया।