कोहली इस वर्ल्ड कप के सबसे असरदार फील्डर:ICC ने शुरुआती 13 दिन की रैंकिंग जारी की, रूट दूसरे और वॉर्नर तीसरे नंबर पर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का मोस्ट इम्पैक्टफुल फील्डर माना है। ICC के मुताबिक, टूर्नामेंट के पहले 13 दिनों में विराट कोहली ने फील्ड पर अपनी फील्डिंग से सबसे ज्याादा प्रभाव डाला है।

सभी टीमों के तीन ग्रुप मैचों के बाद ICC की ओर से फील्ड पर सबसे प्रभावी फील्डर्स की एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें कोहली टॉप पर हैं।

कोहली ने फील्ड पर सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ा
कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक तीन कैच लिए हैं, जो न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर से 2 कम हैं, लेकिन फील्ड पर उन्होंने सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ा है। उन्हें ICC ने 22.30 की सबसे ज्यादा रेटिंग दी है। वहीं लिस्ट में इंग्लैंड के जो रूट दूसरे नंबर पर हैं, जिनके पास 21.73 रेटिंग पॉइंट्स है। रूट ने टूर्नामेंट में अब तक 4 कैच लपक लिए हैं।

लिस्ट में टॉप-10 में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 खिलाड़ी हैं। जबकि रवींद्र जडेजा 11वें नंबर पर हैं।

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक 14 कैच लिए
ICC के मुताबिक, टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक 14 कैच लिए, 10 रन बचाए और कई अच्छे थ्रो किए। इस दौरान तीन मैचों में भारत की ओर से सिर्फ 2 कैच ही छोड़े गए हैं। इंग्लैंड ने इससे भी कम सिर्फ 1 कैच ड्राप किया है। टूर्नामेंट में भारत ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीते हैं।

बेस्ट फील्डर को मेडल दे रही है टीम इंडिया
बता दें, इस वर्ल्ड कप के हर मैच के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच की ओर से बेस्ट फील्डर को मेडल दिया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले के बाद मेडल विराट कोहली को दिया गया।

वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शार्दुल ठाकुर और पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले के बाद विकेटकीपर बैटर केएल राहुल को बेस्ट फील्डर का मेडल मिला था।