IIT-BHU में B-Tech सेकेंड ईयर की छात्रा का गन पॉइंट पर कपड़े उतारकर वीडियो बनाने वाले 100 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सके। पुलिस के इस लचर रवैए पर अब छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। घटना के बाद 2500 से ज्यादा छात्रों ने 11 घंटे प्रदर्शन किया था। आश्वासन मिला, लेकिन अब तक आरोपी को वाराणसी की पुलिस ढूढ़ नहीं सकी। इस बीच, अब छात्र बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें 3000 छात्रों को बुलाने का टारगेट है।
3000 लोगों को एक साथ खड़ा करने की तैयारी
रविवार रात सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हुए। जिसमें एक बार फिर छात्रों के बड़े प्रदर्शन की बात लिखी है। सोशल मीडिया पर ऐसा चल रहा है कि IIT-BHU के छात्र फिर से धरने पर जा सकते हैं। इस बार टारगेट है…3000 छात्रों को पुलिस और BHU प्रशासन के खिलाफ खड़ा करना और छेड़छाड़ पीड़िता को न्याय दिलाना।
सोशल मीडिया पर चल रहे छात्रों के मैसेज के कुछ स्क्रीनशॉट सामने आए हैं। जिसमें लिखा है कि कमऑन गाइज…3000 लोग चाहिए। जिमखाना में जुटना है। अभी हमारे पास 30 मिनट हैं। सिस्टम के खिलाफ लड़ना है। प्रदर्शन करना है।
आज 10 हजार छात्र सद्भावना यात्रा निकालेंगे
रविवार को हुई मीटिंग में BHU के कुलपति ने कहा कि दीवार बनाना संभव नहीं है। कैंपस के बीच बाउंड्री वॉल को लेकर BHU ने अपना आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें कहा है कि बाउंड्री वॉल नहीं बना सकते।
इससे कैंपस सिक्योर होगा, ऐसा जरूरी नहीं है। बाकी सिक्योरिटी को बेहतर करने को लेकर IIT-BHU से सहमति बनी है। BHU के छात्रों ने इसे अपनी जीत बताई। हालांकि, आज दोपहर 2 बजे से 10 हजार से ज्यादा की संख्या में छात्र दीवार के खिलाफ सद्भावना यात्रा निकालेंगे।