PAC इंस्पेक्टर का हत्यारा हुडी पहनकर शहर में घूमता रहा:हत्या से पहले 500 मीटर दूर साइकिल खड़ी की, पैदल पहुंचा, गोली मारी, आखिरी लोकेशन निशांतगंज मिली

लखनऊ के कृष्णानगर में घर के गेट के सामने हुई पीएसी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या में पुलिस को CCTV फुटेज से हत्यारे के अहम सुराग मिले हैं। कत्ल की मजबूत प्लानिंग के बाद वारदात को अंजाम दिया था। हत्यारे ने दीपावली की रात पीएसी इंस्पेक्टर के घर से 500 मीटर दूर अपनी साइकिल खड़ी कर दी थी। उसके बाद वारदात को अंजाम देने पैदल ही पहुंचा था।

पीएसी इंस्पेक्टर के कार से उतरने के बाद उन्हें गोली मारी। फिर वो पैदल ही साइकिल तक टहलता हुआ पहुंचा। साइकिल से ही नहरिया चौराहा (आलमबाग) पहुंचा। यहां खून से सने कपड़े (हुडी, जींस, जैकेट) एक ईंट में बांधकर पानी भरे गड्ढे में फेंक दी थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इसके बाद हत्यारे ने नए कपड़े पहने। हुडी और जींस में वो साइकिल से आलमबाग, चौक, डालीगंज, परिवर्तन चौक और हजरतगंज तक घूमता रहा। CCTV में हत्यारा हुडी पहनकर साइकिल चलाता दिख रहा है। हालांकि, पुलिस ने ये CCTV सार्वजनिक नहीं किए हैं।

अलग-अलग लोकेशन की इन फुटेज में वो करीब 2.30 घंटे के बाद चौक इलाके में स्कूटी पर बैठता दिख रहा है। जिसके बाद वो फरार हो जाता है। अब पुलिस की 3 टीम आरोपी की तलाश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उसकी आखिरी लोकेशन निशांतगंज की तरफ की मिली है।

245 CCTV फुटेज खंगालने में मिली सफलता
कृष्णानगर के मानस विहार निवासी इंस्पेक्टर सतीश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब वह अपनी कार से उतर कर घर का गेट खोल रहे थे। कार में उनकी पत्नी पत्नी भावना और बेटी पाखी सो रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 245 सीसीटीवी खंगालने पर शुक्रवार को हत्यारा सीसीटीवी में दिखा। वह पकड़ा न जाए, इसलिए साइकिल का प्रयोग किया। साइकिल से चलने की वजह से किसी का शक भी उस पर नहीं गया।

उसकी कार्यशैली से लग रहा है कि उसने सुपारी लेकर वारदात को अंजाम दिया। इस पहलू पर तहकीकात जारी है। आस-पास के जिलों की पुलिस को उसका फुटेज भेजा गया है। वहीं एक फुटेज में दो लोगों से बात करता दिखा है। उनके विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है।