रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में अंशुल चौहान उनकी छोटी बहन बनी हैं। एक्ट्रेस अंशुल चौहान ने दैनिक भास्कर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। रणबीर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री के लिए बहुत अनमोल हैं। रणबीर बहुत साधारण व्यक्ति हैं। एक सुपरस्टार होने के बाद भी वह सेट पर किसी तरह का नखरा नहीं दिखाते थे। वह शूट के दौरान सेट पर हर समय मौजूद रहते थे।
‘एनिमल’ इन दिनों विवादों में है। विवाद को लेकर अंशुल ने कहा कि ये कहना सही नहीं होगा कि फिल्म समाज को गलत मैसेज दे रही है। ये फिल्म किसी को मैसेज देने के लिए नहीं बनाई गई है। फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार बेशक थोड़ा खतरनाक दिखाया गया है। लेकिन उनके पिता बने अनिल कपूर और पत्नी बनीं रश्मिका मंदाना हमेशा उन्हें वायलेंस के लिए रोकते नजर आए हैं। अंशुल का कहना है कि लोगों को फिल्म के हर पहलू पर ध्यान देना चाहिए।
बॉडी डबल नहीं यूज करते हैं रणबीर
एक्ट्रेस ने बताया कि रणबीर सेट पर कभी भी बॉडी डबल यूज नहीं करते हैं। रणबीर सेट पर मौजूद रहे सभी एक्टर्स को खुद खड़े होकर क्यू देते हैं। उनका मानना है कि जब रियल एक्टर्स क्यू देते हैं, तो सीन ज्यादा बेहतर होता है। वह सेट से बाहर भी नहीं जाते हैं। दरअसल एक बड़े एक्टर का हर समय सेट पर मौजूद रहना अपने आप में बड़ी बात है। ज्यादातर बड़े एक्टर्स अपने शिफ्ट तक ही सेट पर समय देते हैं। कुछ एक्टर्स बहुत नखरे दिखाते हैं। अंशुल का मानना है कि रणबीर बाकी एक्टर्स से बहुत अलग हैं। मैंने उनके साथ काम करके यही सीखा है। वो हमेशा मुझे सेट पर बहन की तरह ही ट्रीट करते थे।
एनिमल की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोलीं अंशुल
अंशुल ने कहा कि फिल्म को पसंद करना या न करना यह हर इंसान पर अलग-अलग निर्भर करता है। साधारण सी बात है कि अगर किसी को फिल्म पसंद नहीं आ रही है, तो वह फिल्म न देखे। यह जरूरी नहीं है कि फिल्म सबको एक जैसी पसंद आए। जिन लोगों को फिल्म पसंद नहीं आ रही है, वो अपनी जगह सही हैं। वहीं ‘लिक माइ शू’ डायलॉग पर एक्ट्रेस का कहना है कि, यह केवल एक सीन था। आखिर में रणबीर उसे ऐसा करने भी नहीं देते हैं। अगर मैं जोया का किरदार निभाती तो मैं भी वो सीन करती। क्योंकि मैं अपने परिवार से इतनी दूर एक्टर बनने आई हूं। एक्टर होने के कारण मैं हमेशा एक ऐसे ही अच्छे किरदार की तलाश में रहती हूं। मुझे ऐसा मौका मिलेगा तो मैं जरूर करना चाहूंगी।
रणबीर के अपोजिट एक्ट्रेस बनना चाहती थीं अंशुल
जब अंशुल से पूछा गया कि आपको किसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल मिले तो आप किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी। इस पर ‘एनिमल’ एक्ट्रेस ने हंसते हुए जवाब दिया कि मैं रणबीर कपूर के अपोजिट हमेशा काम करना चाहती थी। एनिमल मिलने से 11 महीने पहले मैंने अपनी डायरी में लिखा था- रणबीर कपूर फिल्म कोएक्टर। उन्होंने कहा कि 11 महीने बाद मुझे संदीप रेड्डी का कॉल आया और मैं रणबीर की बहन बन गई। उन्होंने कहा कि आगे कभी मौका मिला तो मैं उनके अपोजिट काम करना चाहूंगी।