ओम प्रकाश राजभर के योगी सरकार में मंत्री बनने की चर्चा पिछले 6 महीनों से लगातार यूपी में सत्ता के गलियारों में हो रही है। लेकिन सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का ये इंतजार लंबा होता जा रहा है। इसी साल जुलाई में राजभर ने दोबारा बीजेपी के साथ गठबंधन किया था।
अब साल 2023 बीतने को है, लेकिन मंत्री की कुर्सी ओम प्रकाश राजभर को फिलहाल मिलती नजर नहीं आ रही है।
अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से खास बातचीत की। राजभर ने फुल कॉन्फिडेंस के साथ कहा कि जब यूपी में विस्तार होगा तब वे मंत्री पद की शपथ लेंगे।
लेकिन ये विस्तार कब होगा इस सवाल पर वो कहते हैं कि उन्हें ये नहीं पता। मंत्री पद, INDIA गठबंधन और अखिलेश यादव के मुद्दे पर ओम प्रकाश राजभर ने बेबाकी से अपनी बात रखी…
‘जब मंत्रीमंडल विस्तार होगा तब मंत्री पद की शपथ लेंगे’
बीते 6 महीने से यूपी में ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने की चर्चा कई बार हो चुकी है लेकिन मंत्री बनने का शुभ मुहुर्त शायद अभी आया नहीं है।
ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया तो उनका कहना था कि मंत्री बनने का इंतजार लंबा नहीं है। अभी विस्तार ही नहीं हुआ है।
वो कहते हैं जिस दिन विस्तार होगा उस दिन सरकार में हम शामिल हो जाएंगे। विस्तार हो गया होता हम नहीं शामिल हुए होते तब प्रश्न चिन्ह था। पहले राजभर खुद तारीख बताते थे लेकिन अब वो तारीख नहीं बता रहे हैं।
उनसे जब ये पूछा तो उनका कहना था कि जो सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि कोई ऑथेंटिक न्यूज़ राजभवन या मुख्यमंत्री ऑफिस से नहीं थी। सूत्रों के हवाले से खबरें आती थी। वह सही खबर नहीं निकली। हमारी सही खबर यही है कि जिस दिन विस्तार होगा उस दिन हम शामिल होंगे।
ऐसा नहीं है कि केवल मेरे लिए विस्तार हो। वह पार्टी का अपना विषय है। लेकिन इतना हम जानते हैं कि जब विस्तार होगा तो अपनी पार्टी की तरफ से हम शपथ लेंगे। हालांकि वो ये भी कह रहे हैं कि यह तय नहीं है कि विस्तार इस साल होगा या अगले साल ।
29-30 दिसंबर को पीएम और गृहमंत्री से मिलेंगे राजभर
ओपी राजभर से ये सवाल पूछा कि आप तो सारी बातचीत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से करने के बाद NDA का हिस्सा बने थे। फिर आपके मंत्री बनने में कहां ब्रेक लग गया? इस सवाल पर उनका साफ तौर पर कहना था कि उनके मंत्री बनने पर कोई ब्रेक नहीं है। वो ये भी कह रहे हैं कि अपने कार्यक्रमों से वो 28 तारीख को खाली होंगे और फिर 29 या 30 दिसम्बर को गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से दिल्ली जाकर मिलेंगे।
वो कहते हैं कि इसके बाद ही वो बताएंगे कि कब कितने दिन में विस्तार होगा। उनका ये भी कहना है कि उनकी सारी बात फाइनल है। उसमें कोई दिक्कत नहीं है। जो देरी हो रही है, उसका कारण वो दिल्ली से आने के बाद बताएंगे। उन्होंने कहा कि वो एनडीए गठबंधन में हैं।
साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जो योजनाएं केंद्र प्रदेश सरकार की है गरीबों के उत्थान की वह उन लोगों के दरवाजे तक पहुंचाने के लिए हम सब लोग इकट्ठा हैं। राजभर कहते हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना कर वो 5 साल विरोधियों की छुट्टी करेंगे।
‘अखिलेश खुद नहीं चाहते थे कि वो मुख्यमंत्री बनें’
ओम प्रकाश से पूछा कि वो 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की बात पर ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते थे कि वो मुख्यमंत्री बनें। वो ही गलतफहमी में थे। अखिलेश खुद चाहते थे कि बीजेपी की सरकार बन जाए और वो विपक्ष में रहें। बस इतना वह चाहते थे। नहीं तो जनता तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाने को तैयार थी। लेकिन वह जानते थे कि अगर मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो ईडी, सीबीआई की चपेट में भी आ सकते हैं। इसलिए वह खुद नहीं बने। जो जनता का मिजाज था। उसको अखिलेश यादव समझ नहीं पाए।