भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा डबल्यूएफआई (WFI) की नई बॉडी को सस्पेंड करने को भीम अवॉर्डी, अर्जुन अवॉर्डी व पद्मश्री वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) का चुनाव लड़ने वाली भिवानी अनीता श्योराण अच्छा कदम बताया है।
वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि जब तक महिला पहलवानों को पूरा सम्मान नहीं मिलता, तब तक सीने से पद्मश्री नहीं लगाएंगे। दूसरी तरफ अनीता श्योराण ने कहा कि WFI के चुनाव नए सिरे से उच्च स्तरीय कमेटी की निगरानी में निष्पक्षता के साथ कराया जाए।
बता दें कि डबल्यूएफई के चुनाव में संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था। वह पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं। संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं बजरंग पूनिया ने पद्मश्री लौटा दिया। इसके बाद केंद्र सरकार ने WFI की नई बॉडी को सस्पेंड कर दिया। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इसके लिए नई बॉडी के नियमों के अनुसार काम न करने का हवाला दिया।
खेल मंत्रालय का फैसला स्वागत योग्य: अनीता श्योराण
राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता एवं भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव लड़ने वाली भिवानी की अनीता श्योराण ने कहा कि भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा नवनियुक्त भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने का फैसला स्वागत योग्य है। भारतीय कुश्ती संघ में महिला अध्यक्ष होने की मांग उठाई जा रही थी।
इसलिए वे कुश्ती संघ चुनाव में कूदी थीं, लेकिन ये महिला खिलाड़ियों का दुर्भाग्य रहा कि संघ चुनाव में फिर से पुराने लोगों के हाथों में ही नेतृत्व रहा। नए सिरे से भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव उच्च स्तरीय कमेटी की निगरानी में निष्पक्षता के साथ कराया जाए।
आगे बढ़ो बहनों, हम तुम्हारे पीछे खड़े हैं : गूंगा पहलवान
झज्जर के सासरोली निवासी वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने सोशल मीडिया एक्स पर WFI को निलंबित करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि मैं भारत सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं लेकिन पदमश्री सीने पर तभी लगाऊंगा, जब हमारे देश की गौरव बहन साक्षी मलिक और देश की महिला कुश्ती पहलवानों को पूरा सम्मान मिलेगा। उन्होंने महिला पहलवानों को प्रेरित करते हुए लिखा है कि आगे बढ़ो बहनों, हम तुम्हारे पीछे खड़े हैं। जय हिंद।
WFI सस्पेंड करने पर पहलवानों ने क्या कहा…
बजरंग बोले- न्याय मिलने तक वापस नहीं लूंगा सम्मान
बजरंग पूनिया ने कहा- ”हमें सिर्फ़ भगवान पर भरोसा है। मैंने अपना पद्मश्री सम्मान बहन-बेटियों के लिए वापस किया था, उनके सम्मान के लिए वापस किया था और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक मुझे कोई सम्मान नहीं चाहिए. जय हिंद”।
साक्षी मलिक ने कहा- संन्यास वापसी पर अभी विचार नहीं
साक्षी मलिक ने इस बारे में कहा- ”मुझे अभी स्पष्ट नहीं कि पूरी फेडरेशन सस्पेंड की है या सिर्फ संजय सिंह को निलंबित किया है। हमारी लड़ाई सरकार से नहीं है। हमारी लड़ाई एक आदमी (बृजभूषण) से है। उसके खिलाफ हम लड़ाई चलती रहेगी। मैंने संन्यास का फैसला ले लिया है। संन्यास वापस लेने के फैसले पर साक्षी ने कहा कि पूरी जानकारी लेने के बाद वह इस पर कुछ कह पाएंगी।
विनेश फोगाट ने साहिर लुधियानवी की यह पंक्तियां लिखी- ” इस बात का सबर है, ऊपर वाले को सब खबर है…।।
गीता फोगाट बोलीं- पहलवानों को इंसाफ की उम्मीद
हरियाणा पुलिस की डीएसपी दंगल गर्ल गीता फोगाट ने कहा कि खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित किया। भले ही देर से पर एक उम्मीद की किरण जरूर जागी है कि पहलवानों को इंसाफ मिलेगा !!!!
बॉक्सर विजेंदर बोले- ये काम पहले कर देते
ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा- भाई छोरी की कुश्ती छुड़वा दी, छोरे के पद्म श्री ले लिया अब बोले की फेडरेशन रद्द कर दी, यो काम पहले ही कर देते।
बृजभूषण ने कहा- मैं कुश्ती संघ से संन्यास ले चुका
बृजभूषण ने कहा- ‘मैं कुश्ती संघ से संन्यास ले चुका हूं। अब सरकार के फैसले पर जो भी बात करनी होगी, वो नई फेडरेशन करेगी। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं सांसद हूं और अपने काम पर फोकस करूंगा। खिलाड़ियों के हित को देखते हुए मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेशनल चैम्पियनशिप पर लगी रोक हटाई जाए ताकि पहलवानों का नुकसान न हो।’ बृजभूषण सिंह ने ‘दबदबा तो है दबदबा तो रहेगा’ के पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर कहा कि इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।