यूपी में आज भी हुई बारिश…18 जिलों में अलर्ट:कानपुर-प्रयागराज और आजमगढ़-भदोही में बरसा पानी; मुजफ्फरनगर में 4°C पहुंचा तापमान

यूपी में आज दूसरे दिन भी बारिश हुई। प्रयागराज और कानपुर में तड़के पानी बरसा तो सुबह भदोही और आजमगढ़ में भी बरसात हुई। कानपुर में रात में भी रुक-रुककर बारिश होती रही। लखनऊ में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। उत्तर प्रदेश में आज बारिश और घने कोहरे का अलर्ट है।

मौसम विभाग ने 18 जिलों में बारिश और 25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे तक कोहरे का दौर जारी रहेगा। जबकि 9 जनवरी तक बारिश के आसार बने हुए हैं। जबकि लखनऊ, गोरखपुर सहित 8 शहरों में बुधवार को कोल्ड डे रहा।

आज इन 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।

इन 25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, कुशीनगर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, लखनऊ, अयोध्या और बाराबंकी में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

8 जिले कोल्ड की चपेट में रहे, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा
प्रदेश में 8 जिले बेहद ठंडे यानी कोल्ड डे के रूप रहे। बुधवार की बात करें तो मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। IMD के मुताबिक मेरठ, लखनऊ, शाहजहांपुर, गोरखपुर, बरेली, बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर भी कोल्ड डे की चपेट में रहे।

भदोही में हुई सबसे ज्यादा बारिश
बुधवार की बात करें तो देर रात तक भदोही में सबसे ज्यादा 8.5 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई। जो प्रदेश में किसी जिले में सबसे ज्यादा है। इसके बाद प्रयागराज, कानपुर देहात, जालौन और कानपुर नगर में सबसे ज्यादा बारिश हुई। वहीं प्रदेश में औसत कुल बारिश 0.4 मिमी. रिकॉर्ड की गई।

बहराइच में विजिबिलिटी रही सबसे कम
IMD के मुताबिक, बुधवार सुबह बहराइच में विजिबिलिटी 25 मीटर रही। वहीं मेरठ, झांसी, गोरखपुर और बरेली में 50 मीटर की विजिबिलिटी रही। जबकि घने कोहरे के चलते लखनऊ और वाराणसी में 200 मीटर विजिबिलिटी रही। अगले 48 घंटों तक यूपी में घना कोहरा बना रहेगा।