आमिर खान की बेटी आयरा खान की डेस्टिनेशन वेडिंग 8 से 10 जनवरी के बीच उदयपुर के ताज लेक पैलेस में होगी। शुक्रवार को कपल समेत उनके करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। शादी में शामिल हुए दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं जो वायरल हैं।
ताज लेक पैलेस पहुंचकर फैमिली मेंबर्स ने किया डांस
उदयपुर के ताज लेक पैलेस पहुंचकर आयरा की सास प्रीतम शिखरे और कजिन जायन मैरी ने लोकल कलाकाराें के साथ फिल्म ‘पीके’ के गाने पर डांस किया। इस दौरान आयरा अपने फोन से वीडियो रिकॉर्ड करती नजर आईं। वहीं शाम को भी फैमिली मेंबर्स ने लोकल आर्टिस्ट्स के म्यूजिक के साथ डिनर एंजॉय किया।
शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे आमिर, आयरा और नुपुर
वहीं आमिर खान और उनकी बेटी आयरा अपने पति नुपुर शिखरे के साथ शुक्रवार शाम को उदयपुर पहुंच चुके हैं। कपल शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। सभी एयरपोर्ट से बस के जरिए कोडियात स्थित ताज अरावली होटल के लिए रवाना हो गए।
इस मौके पर आयरा की मां रीना दत्ता, नुपुर शिखरे का परिवार और उनके दोस्त भी साथ में आए। सबसे आखिर में आमिर खान अपने छोटे बेटे आजाद के साथ पहुंचे। वो लाल कुर्ते में थे, जबकि आजाद ने कैजुअल टी-शर्ट और ट्राउजर पहन रखा था।
आयरा और नुपुर ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब वे 8 से 10 जनवरी के बीच ताज लेक पैलेस में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। 3 दिनों तक शादी से जुड़ी रस्म अदायगी होगी।
इसके बाद 13 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन होगा। इस रिसेप्टशन में फिल्मी जगत से कई बड़े सेलिब्रिटीज पहुंचेंगे। इस फंक्शन में आमिर के करीबी दोस्त सलमान और शाहरुख के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।