इस साल के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी पर भारत को लेकर चीन ने भी जताया समर्थन

चीन ने सोमवार को इस साल के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत का समर्थन किया है। चीन ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि वह नई दिल्ली के साथ उभरती अर्थव्यवस्थाओं के पांच सदस्यीय समूह के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए काम करेगा।

भारत 2021 के लिए ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। 19 फरवरी को, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में ब्रिक्स सचिवालय में भारत की ब्रिक्स 2021 वेबसाइट लॉन्च की थी। इस साल भारत द्वारा ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता करने को लेकर पूछे गए सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अपना समर्थन जताया है।

वांग ने कहा, ‘ब्रिक्स उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों के वैश्विक प्रभाव के साथ एक सहयोग तंत्र है। हाल के वर्षों में, इसमें अधिक एकजुटता और गहन व्यावहारिक सहयोग और अधिक प्रभाव देखा गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम एकजुटता और सहयोग को मजबूत करने के लिए इसके भीतर रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’