हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार देर शाम दिल्ली के सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। 2 बदमाशों ने 8 सेकेंड में करीब 15 से 16 राउंड फायर किए, जिसमें 10 से ज्यादा गोलियां बल्लू को लगी। जिस समय बल्लू पर हमला हुआ, वह जिम से निकला था। पूरी घटना का CCTV वीडियो सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बल्लू पहलवान (39) को पुलिस ने दिल्ली से तड़ीपार किया हुआ था। वह लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का करीबी था। हत्या के पीछे भी गैंगवार की बात ही सामने आई है।
फरीदाबाद के DCP राजेश दुग्गल ने बताया कि पुलिस अभी हर एंगल से जांच कर रही है। कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। बल्लू किस गैंग के टच में था, इसकी जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीमें हमलावरों को पकड़ने में लगी हुई हैं।
जिम के बाहर मारी गोलियां
दरअसल, दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के दिनपुर गांव का रहने वाला बल्लू पहलवान 4 महीने पहले ही फरीदाबाद के YMCA इलाके में आकर रहने लगा था। उसने सेक्टर-11 हुडा मार्केट स्थित स्पेक्ट्रम जिम जॉइन की हुई थी। रोजाना वह जिम करने जाता था। उसकी टाइमिंग हर दिन एक जैसी नहीं होती थी। वह शाम 4 से 7 बजे के बीच कभी भी जिम में आता था।
मंगलवार शाम भी वह जिम करने पहुंचे था। ठीक 6 बजे जिम से बाहर निकला। सफेद रंग की कार में बदमाश पहले से ही बल्लू की एक्टिविटी पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही बल्लू ने अपनी बुलेट बाइक स्टार्ट की तो 2 बदमाश कार से उतरकर भागते हुए बल्लू के पास आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। 8 सेकेंड के अंदर बदमाश फायरिंग कर कार लेकर फरार हो गए।
गोलियां चलने के बाद आसपास के लोग और जिम कर रहे युवक मौके पर आए तो बल्लू की मौत हो चुकी थी।
बल्लू की हत्या के 2 संभावित कारण
पहला : दिल्ली के नजफगढ़ एरिया के गैंगस्टर ज्योति बाबा और कपिल सांगवान उर्फ नंदू दोनों सगे भाई हैं। ज्योति बाबा फिलहाल जेल में बंद है, जबकि उसकी गैंग को UK में बैठा उसका भाई नंदू ऑपरेट कर रहा है। बल्लू पहलवान नंदू का करीबी था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2015 में नंदू के जीजा सुनील उर्फ डॉक्टर का मर्डर हुआ था। सुनील को बल्लू पहलवान के ऑफिस में गैंगस्टर मंजीत महाल के शूटर नफे उर्फ मंत्री ने गोली मारी थी। मंजीत महाल ने नंदू से रंजिश में यह हत्या कराई थी। इस केस में बल्लू पहलवान गवाह था।
बल्लू को कोर्ट में मंजीत के खिलाफ कोर्ट में गवाही देनी थी। कहा जा रहा है कि बल्लू इसके लिए तैयार नहीं था। आशंका है कि नंदू ने ही इसके चलते बल्लू का मर्डर कराया हो।
दूसरा : गैंगस्टर मंजीत महाल फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। ऐसे में शक ये भी है कि कहीं बल्लू उसके खिलाफ गवाही न दे दे, इसलिए मंजीत महाल ने ही गुर्गो के जरिए उसकी हत्या कर दी हो। हालांकि पुलिस दोनों ही पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।
कलेक्शन मनी इकट्ठी करता था बल्लू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगस्टर नंदू लॉरेंस सिंडिकेट का मेंबर है। पुलिस को पता चला था कि बल्लू गैंग की कलेक्शन मनी एकत्रित करने का भी काम करता था। जिसके चलते पुलिस ने उसे तड़ीपार किया हुआ था।
जिम संचालक बोला- किसी से झगड़ा चल रहा था
स्पेक्ट्रम जिम के संचालक रोहित ने बताया की बल्लू पहलवान ने उसे बताया था कि उनका किसी से झगड़ा चल रहा है, इसलिए वह समय बदलकर जिम में आता है। शाम 6-साढ़े 6 बजे के आसपास बल्लू जिम से चला गया था। वह भी अंदर जिम में ही था। अचानक पटाखे चलने जैसी आवाज सुनाई दी। यह सुनकर जिम कर रही एक महिला ने उससे कहा कि कि लगता है किसी ने नीचे पटाखे चला दिए हैं। उसे भी लगा कि किसी की शादी होगी। जब उसने नीचे झांक कर देखा तो बल्लू खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ था।