हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड 211 पर ऑलआउट:साउथ अफ्रीका ने 31 रन की बढ़त बनाई; डैन पीट को 5, पैटरसन को 3 विकेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड 211 रन ही बना सका। डैन पीट ने 5 विकेट लिए, वहीं 3 सफलताएं डैन पैटरसन को भी मिलीं। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे, इसीलिए उन्हें 31 रन की बढ़त मिली।

साउथ अफ्रीका ने 22 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए
हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने बुधवार को 220/6 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। रुआन डे स्वार्ट 64 और शॉन वॉन बर्ग 38 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद पीट 4 और पैटरसन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।

टीम 97.2 ओवर में 242 रन के स्कोर पर सिमट गई। न्यूजीलैंड से डेब्यू मैच खेल रहे विलियम ओ’रूर्क ने 4 विकेट लिए। 3 सफलताएं रचिन रवींद्र को मिलीं। वहीं टिम साउदी, मैट हेनरी और नील वैगनर ने एक-एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब
पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में ओपनर डेवोन कॉन्वे का विकेट गंवा दिया। कॉन्वे खाता भी नहीं खोल सके। नंबर-3 पर उतरे केन विलियमसन ने फिर टॉम लैथम के साथ 74 रन की पार्टनरशिप की।

लैथम 40 रन बनाकर पीट का शिकार हुए, उनके बाद विलियमसन भी 45 रन बनाकर पीट की बॉल पर ही कैच आउट हो गए। टीम ने 86 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए।

रचिन-यंग ने 100 रन के पार पहुंचाया
100 रन के अंदर 3 विकेट गिरने के बाद रचिन रवींद्र ने विल यंग के साथ न्यूजीलैंड को संभाला। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। रचिन 29 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 59 रन की पार्टनरशिप टूटी।

चौथा विकेट गिरते ही टीम ने लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिया। टॉम ब्लंडेल 4, ग्लेन फिलिप्स 4, मैट हेनरी 10, टिम साउदी 5 और यंग 33 रन बनाकर आउट हो गए।

वैगनर ने 200 रन के पार पहुंचाया
न्यूजीलैंड ने अपने 9 विकेट 183 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। यहां से 10वें नंबर के बैटर नील वैगनर ने तेजी से 27 बॉल पर 33 रन बनाए और टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 सिक्स लगाए। उनके विकेट के साथ ही न्यूजीलैंड की पारी सिमट गई।

डेब्यूटांट ओ’रूर्क 20 बॉल में खाता खोले बगैर नॉटआउट रहे। न्यूजीलैंड ने 77.3 ओवर में 211 रन बनाए, टीम पहली पारी में साउथ अफ्रीका के स्कोर से 31 रन पीछे रही।

पीट को 5 विकेट
ऑफ स्पिनर डैन पीट ने 89 रन देकर 5 विकेट लिए। तेज गेंदबाज डैन पैटरसन ने 39 रन देकर 3 विकेट लिए। एक सफलता शेफो मोरेकी को मिली। वॉन बर्ग और डे स्वार्ट को कोई सफलता नहीं मिली, जबकि 2 बैटर्स रनआउट हुए।

पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाए
हैमिल्टन में साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को पहले बैटिंग की। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र ने 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका से डे स्वार्ट 55 और वॉन बर्ग 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे।