फ्लाइट लैंड होने के 30 मिनट में मिलेगा बैगेज:BCAS ने एयरलाइंस को दिए निर्देश, टेस्टिंग के दौरान दिखा दुनिया का पहला कार्गो ई-स्कूटर

कल की बड़ी खबर एयरलाइन से जुड़ी रही। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने एअर इंडिया समेत 7 एयरलाइंस को एयरपोर्ट पर समय पर सामानों की डिलीवरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब एयरलाइन को लैंडिंग के 30 मिनट में पैसेंजर्स को उनके बैग सौंपने होंगे।

वहीं, पिछले हफ्ते मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यूएशन में ₹71,414 करोड़ की गिरावट आई है। इसके अलावा, दुनिया का पहला कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आया। ये जल्द ही लॉन्च होगा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार (19 फरवरी) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • जेनिथ ड्रग्स का IPO खुलेगा और वाइज ट्रैवल इंडिया की लिस्टिंग होगी।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।