500वें टी-20 में प्लेयर ऑफ द मैच बने नरेन:विराट RCB से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर, गेल को पीछे छोड़ा; रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें मैच में 17वें सीजन का अहम रिकॉर्ड टूटा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। इससे पहले हुए 9 मैच में होम टीमों ने ही जीत दर्ज की थी। प्लेयर ऑफ द मैच रहे सुनील नरेन ने अपने टी-20 करियर का 500वां मैच खेला।

RCB के विराट कोहली ने IPL में 52वीं फिफ्टी लगाई, इस पारी में 4 सिक्स शामिल रहे। इसी के साथ वह IPL में एक टीम से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।

RCB vs KKR मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…

1. 500 टी-20 खेलने वाले चौथे प्लेयर बने नरेन
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने शुक्रवार को अपने टी-20 करियर का 500वां मैच खेला। वह ऐसा करने वाले चौथे ही प्लेयर बने। उनसे पहले वेस्टइंडीज के ही कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं पाकिस्तान के शोएब मलिक भी टी-20 करियर में 542 मैच खेल चुके हैं।

नरेन ने अपने 500वें मैच को स्पेशल बनाया और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। उन्होंने एक विकेट लेने के साथ 22 बॉल पर 47 रन भी बनाए। उन्होंने 5 सिक्स लगाए, इसी के साथ उनके RCB के खिलाफ 20 IPL सिक्स भी पूरे हो गए।

2. विराट एक IPL टीम से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर बने
RCB के विराट कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ 4 सिक्स लगाए। उनके IPL में 241 सिक्स भी हो गए। वह साल 2008 से एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं और अब एक IPL टीम के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनके बाद RCB के ही क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स हैं। RCB के लिए गेल ने 239 और डिविलियर्स ने 238 छक्के लगाए हैं।

3. विराट के वॉर्नर से ज्यादा 80+ स्कोर हुए
विराट कोहली शुक्रवार को 83 रन बनाकर नॉटआउट रहे, IPL करियर में उन्होंने 16वीं बार 80 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। इस मामले में वह डेविड वॉर्नर से आगे निकल गए, जिनके नाम 15 बार 80 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 17 बार 80 प्लस का स्कोर IPL में बनाया है।