NEET 2021: इसी सप्ताह घोषित हो सकती है नीट (यूजी) परीक्षा तारीख, सेकेंड अटेम्प्ट पर भी फैसला संभव

इस वर्ष आयोजित की जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट (यूजी) की तिथि की घोषणा इसी सप्ताह की जा सकती है। साथ ही, कोविड-19 महामारी के चलते बाधित रही शैक्षणिक गतिविधियों और तैयारी के लिए कम समय मिलने के कारण नीट परीक्षा के लिए इस वर्ष सेकेंड अटेम्प्ट आयोजित किये जाने की देश भर के उम्मीदवारों की मांग पर अंतिम फैसला भी इसी सप्ताह ही संभावित है। स्नातक मेडिकल कोर्सेस एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए नीट (यूजी) परीक्षा 2021 को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीत जोशी ने इंडिया टीवी डिजिटल से बातचीत के दौरान संकेत दिया कि परीक्षा की तारीख की घोषणा फरवरी के आखिर में या मार्च क शुरूआती दिनों में की जा सकती है।

नीट 2021 तारीख की घोषणा में देरी के बारे में एनटीए डीजी ने जानकारी दी कि देश भर में कुल 28 बोर्ड हैं और दो मंत्रालय हैं, ऐसे में एजेंसी को सभी साझेदारों से सहमित में समय लग रहा है। “हम सभी स्टेकहोल्डर्स से परामर्श ले रहे हैं और छात्रों के हित में सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम फरवरी तक अंतिम निर्णय ले पाएंगे,” डीजी ने जानकारी दी। इससे पहले महानिदेशक ने जानकारी दी थी कि एजेंसी द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय से सक्रियता से सम्पर्क किया जा रहा है और आखिरी फैसला जल्द होगा।