पेरू में बस हादसा, 25 की मौत:200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, नीचे नदी में बहे कई यात्री, तलाश जारी

साउथ अमेरिका के पेरू में सोमवार को खाई में बस गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना उत्तरी पेरू में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस लगभग 200 मीटर (लगभग 650 फीट) गहरी खाई में गिरी। नीचे नदी थी। कई यात्री इसमें बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

रेस्क्यू वर्कर और फायरफाइटर्स घटनास्थल पर मौजूद हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लोकल प्रशासन ने इलाके में 48 घंटे के शोक की घोषणा की है। वहीं अधिकारी हादसे की वजह की जांच कर रहे हैं।

पेरू में पिछले साल सड़क हादसों में 3 हजार से ज्यादा मौतें
पेरू में अक्सर ऐसी एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी वजह खराब सड़कें, ट्रैफिक सिस्टम की कमी, प्रशासन की लापरवाही और लोगों का तेज स्पीड में गाड़ी चलाना है। पिछले साल सड़क हादसों में 3100 लोगों की मौत हुई थी।