मोदी बोले- सपा-कांग्रेस दो दल, एक दुकान:ये झूठ, परिवारवाद-भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं, शहजादे राम मंदिर को गाली देते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में गुरुवार को चुनावी रैली में कहा- सपा-कांग्रेस दो दल, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ, तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं। इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है।

PM ने कहा, ‘सपा के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं। अखिलेश यादव अपने आपको यदुवंशी कहते हैं। अरे तुम कैसे यदुवंशी हो यार, जिसके साथ बैठते हो उसने राम मंदिर को गालियां देने का मिशन चला रखा है।’

CAA पर कहा- ये मोदी की गारंटी का कानून है। आपने देखा कल ही CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई। PM आजमगढ़ के बाद जौनपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं।