इम्तियाज अली ने शाहिद-करीना की तारीफ की:कहा-‘जब वी मेट’ की शूटिंग में ब्रेकअप के बावजूद उनके चेहरे पर शिकन नहीं थी, दोनों बहुत प्रोफेशनल हैं’

फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने शाहिद कपूर और करीना कपूर की तारीफ की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि दोनों बेहद प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स हैं और ब्रेकअप के बावजूद इन्होंने ‘जब वी मेट’ की शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं आने दी थी। बतौर कपल शाहिद-करीना की ये आखिरी फिल्म थी जो कि 2007 में रिलीज हुई थी।

इम्तियाज अली ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ज्यादातर फिल्म बन चुकी थी। फिर शाहिद और करीना के ब्रेकअप के दो दिन बाद हमें शूटिंग करनी थी। दोनों ने बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से शूटिंग में हिस्सा लिया, उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, जबकि उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ चल रहा था।’

शाहिद-करीना की कास्टिंग पर भी की बात

इम्तियाज ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि शाहिद और करीना फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थे। वो पहले इस फिल्म को बॉबी देओल और प्रीति जिंटा के साथ बनाना चाहते थे।

इम्तियाज ने कहा, ‘बॉबी मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं जिनके साथ मैं ये फिल्म बनाना चाहता था लेकिन फिल्म सोचा न था बनाने में पांच साल लग गए। उस वजह से बॉबी कहीं और व्यस्त हो गए तो मैंने सोचा कि मैं ये फिल्म उनके साथ नहीं बनाता हूं। इसके बाद मैंने शाहिद को ‘जब वी मेट’ के लिए अप्रोच किया। मुझे शुरुआत में लगा कि आदित्य के रोल में शाहिद यंग लगेंगे इसलिए उन्हें थोड़ा मैच्योर दिखाने के लिए उन्हें ग्लासेस पहनाए और उनकी ड्रेसिंग पर काम किया।’

करीना की कास्टिंग पर इम्तियाज बोले, ‘करीना को पहले मैंने फिल्म के लिए अप्रोच किया था लेकिन बात बन नहीं पाई थी। बाद में वो फिल्म में काम करने के लिए मान गईं। उस दौरान शाहिद और करीना करियर में कोई बहुत अच्छे दौर में नहीं थे। लेकिन मेरा मानना है कि ऐसा टाइम हर फिल्ममेकर और एक्टर की लाइफ में आता रहता है।’

इम्तियाज आगे बोले, ‘मैंने प्रीति जिंटा को करीना से पहले ‘जब वी मेट’ ऑफर की थी लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। जब मैंने प्रीति को उनके घर पर स्क्रिप्ट सुनाई तो वो खूब हंसी। मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे वो मेरा मजाक उड़ा रही थीं लेकिन उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत फनी है तो मैं उन्हें स्क्रिप्ट सुनाता गया।’

2007 में रिलीज हुई थी ‘जब वी मेट’

डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ (2007) को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म के लिए करीना कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के एरिया में की गई थी।