हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को रोहतक में रहेंगे और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सीएम नायब सैनी एमडीयू के टैगोर ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित करेंगे।
रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रोहतक, झज्जर, जुलाना, सफीदों, गोहाना और रेवाड़ी के लाभार्थियों को आवंटित प्लॉट के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। जबकि करनाल, पिंजौर, जगाधरी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, फतेहाबाद और सिरसा के लाभार्थियों को ऑनलाइन वेब लिंक के माध्यम से आवंटन पत्र दिए जाएंगे।
14 जिलों से होंगे लाभार्थी
ADC वैशाली सिंह ने बताया कि हरियाणा हाउसिंग फोर ऑल विभाग के द्वारा प्रदेश के 14 जिलों के लाभार्थियों का चयन मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत किया गया है। इस योजना के तहत शहरी अंत्योदय परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट दिए जा रहे हैं।
रोहतक जिला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा जगाधरी, पलवल, नारनौल व सिरसा जिला में जोनल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जगाधरी जिले में आयोजित कार्यक्रम में करनाल, पिंजौर व जगाधरी के लाभार्थी, पलवल जिला में पलवल के लाभार्थी, नारनौल में महेंद्रगढ़ व चरखी दादरी के लाभार्थी, सिरसा में फतेहाबाद व सिरसा के लाभार्थियों को आवंटित प्लॉट के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
रोहतक में 3070 लोगों को मिलेंगे प्लाट
रोहतक जिले की बात करें तो कुल 7176 लाभार्थियों ने इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है। जिनमें से 3070 लोगों को प्लेटों का आवंटन किया गया। इन लाभार्थियों के लिए सेक्टर 5, 21, 27 व 36 आदि में प्लांट आमंत्रितकिए गए हैं। इस योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले अंत्योदय परिवारों को शहरी क्षेत्र में 30-30 वर्ग गज के प्लांट किया जा रहे हैं।