पहले नागार्जुन अब धनुष के बाउंसर्स ने फैंस को धकेला:वायरल वीडियो देख भड़के लोग, बोले- इन्हें किस बात की अकड़ है

हाल ही में तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के बाउंसर्स ने एयरपोर्ट पर एक फैन को धक्का दिया था। अब मंगलवार को एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ के सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें नागार्जुन के को-स्टार धनुष के बॉडीगार्ड्स उनके फैंस को धक्का देते नजर आ रहे हैं।

मुंबई के एक बीच से सामने आए इस वीडियो में धनुष अपनी कैरेवैन से उतरकर सेट की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान उनके बाॅडीगार्ड्स ने उन फैंस को धक्का दिया जो एक्टर का फोटो और वीडियो शूट करने की कोशिश कर रहे थे।

यूजर्स बोले- पब्लिक प्लेस में मत आओ, घर पर ही शूट करो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर फैंस और यूजर्स के हर तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि अगर एक्टर्स को इतनी ही दिक्कत हैं तो पब्लिक प्लेस में आते ही क्यों हैं? घर पर ही शूटिंग करें..। वहीं एक फैन ने लिखा, ‘ये बॉलीवुड वाले क्या मालूम किस बात की अकड़ दिखाते हैं।’

रविवार को नागार्जुन ने फैन से माफी मांगी थी
इससे पहले अक्किनेनी नागार्जुन ने रविवार को अपने उस फैन से माफी मांगी थी जिसे मुंबई एयरपोर्ट पर उनके एक बॉडीगार्ड ने धक्का दे दिया था। एक्टर ने ट्वीट के जरिए वादा किया है कि दोबारा इस तरह की घटना ना हो इसके लिए अधिक सावधानी बरतेंगे।

बोले- मैं उस जेंटलमैन से माफी मांगता हूं
एक्टर ने वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- ‘यह अभी-अभी मेरे संज्ञान में आया है। ऐसा नहीं होना चाहिए था!! मैं उस जेंटलमैन से माफी मांगता हूं और भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए आवश्यक सावधानी बरतने का वादा करता हूं।’