104 साल पुराने लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) को जल्द ही उसका तीसरे कैंपस मिलने जा रहा है। कृषि संकाय (एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट) के नाम से बनने वाले इस परिसर के लिए जमीन लगभग फाइनल कर ली गई है। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के पिपरसंड गांव में कैंपस की स्थापना होगी।
सरोजनी नगर क्षेत्र के विधायक राजेश्वर सिंह ने LU के कृषि संकाय के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर, जमीन देने के लिए अनुरोध किया था। इसके बाद शासन की ओर से सरोजनी नगर के उप जिलाधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
SDM ने शासन के आदेश पर राजस्व कर्मियों की आठ सदस्यीय समिति गठित की और काम पूरा करने के आदेश जारी किए। अब कृषि संकाय के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।
कृषि अनुसंधान व खाद्य प्रसंस्करण की होगी पढ़ाई
LU प्रवक्ता प्रो.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि LU के तीसरे परिसर के लिए जमीन मिलना विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। इस परिसर की स्थापना कृषि संकाय के रूप में होगी। इसलिए यहां कृषि अनुसंधान एवं खाद्य प्रसंस्करण की पढ़ाई कराई जाएगी।
इससे विद्यार्थी कृषि से संबंधित विभिन्न विधियों में पारंगतता हासिल करने के साथ ही उसके विशेषज्ञ बन सकेंगे। इस समय लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर और एमएससी एग्रीकल्चर कोर्स चल रहे हैं। इसमें विद्यार्थी को स्नातक व परास्नातक की उपाधि मिलती है।