कुछ समय पहले ही राजकुमार राव प्लास्टिक सर्जरी करवाने पर सुर्खियों में आ गए। एक इवेंट से सामने आई तस्वीर में राजकुमार राव की चिन काफी शार्प लग रही थी, जिसके बाद से ही खबरें थीं कि उन्होंने सर्जरी करवाई है। एक्टर ने इन खबरों का खंडन किया था, जिसके बाद अब इमरान हाशमी उनके सपोर्ट में उतरे हैं।
हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी से पूछा गया था कि ज्यादातर एक्टर्स सर्जरी क्यों करवाते हैं। इस पर इमरान हाशमी ने एक ऐसे एक्टर का नाम पूछा, जिसने हाल-फिलहाल में सर्जरी करवाई है। जब राजकुमार राव का नाम सामने आया तो इमरान हाशमी ने उनका बचाव करते हुए कहा, ये रियलिटी है। मेरा मतलब है कॉस्टमैटिक बिजनेस है। सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं लेकिन ये एक ऐसी चीज है जिसकी बेहतरीन ढंग से मार्केटिंग होती है। हर कोई पोस्टर बॉय्ज या गर्ल्स की तरह दिखना चाहता है और अब यही सुंदरता की यही पहचान बन चुकी है।
आगे एक्टर ने कहा है, हर कोई खुद को बदलना चाहता है। आपको प्यार मिलता है और आप अपने बारे में अच्छा महसूस करते हैं। कॉस्मैटिक सर्जरी की बात है, तो मैंने ये कभी नहीं करवाई।
राजकुमार राव ने दी थी सर्जरी की खबरों पर सफाई
कुछ समय पहले ही एक इवेंट से राजकुमार राव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनके चिन में आया बदलाव साफ देखा गया था। सुर्खियों में आने के बाद राजकुमार राव ने सफाई में कहा था कि उनकी वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है, क्योंकि उस इकलौते वीडियो के अलावा किसी भी वीडियों में उनकी चिन बदली हुई नहीं दिखी है। एक्टर ने ये भी कहा कि वो वीडियो रियल नहीं था क्योंकि उसमें उनकी स्किन भी बहुत हेल्दी लग रही थी। उन्होंने 8-9 सालो पहले इंडस्ट्री में आने के बाद फिलर के जरिए अपने चिन का करेक्शन करवाया था, क्योंकि लोग उनके लुक पर कमेंट करते थे।