BDL Recruitment 2021: भारत डायनामिक्स में बीटेक और एमबीए पास युवाओं के लिए निकली वैकेंसी, 31 मार्च तक करें आवेदन

BDL Recruitment 2021: अगर आपके पास बीटेक और एमबीए की डिग्री है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited, BDL) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) और प्रोजेक्ट ऑफिसर (Project Officer) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत कुल 70 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे मेंइच्छुक और पात्र आवेदक भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाना होगा।

भारत डायनामिक्स लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक और एमबीए की डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्याद डिटेल्स के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 को निर्धारित है। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरुप ही आवेदन करें, क्योंकि अगर पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

वैकेंसी डिटेल्स

भारत डायनामिक्स लिमिटेड की ओर से निकाली गई वैकेंसी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के 55 और प्रोजेक्ट ऑफिसर के 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं नियुक्ति से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरुआत होने की तारीख- 12 मार्च 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 31 मार्च 2021

ऐसे होगा सेलेक्शन

प्रोजेक्टर इंजीनियर और ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सेलेक्शन लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

ये होगी सैलरी

प्रोजेक्ट ऑफिसर- 30,000 से 33,000

प्रोजेक्ट ऑफिसर- 36,000 से 39,000