नया महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। दिसंबर में बैंकों में 17 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 10 दिन बैंक नहीं खुलेंगे। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
महीने की शुरुआत रविवार (1 दिसंबर) की छुट्टी से होगी। वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको दिसंबर महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
दिसंबर में शेयर बाजार में 10 दिन कारोबार नहीं दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में 10 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 9 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा 25 दिसंबर को भी शेयर बाजार बंद रहेगा।