Gauahar Khan आईं मुश्किलों में, एक्ट्रेस के खिलाफ इस वजह से दर्ज हुई FIR

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री गौहर खान मुश्किलों में आ गई हैं। उनके खिलाफ बीएमसी (मुंबई महानगर पालिका) ने एफआईआर दर्ज करवाई है। गौहर खान के खिलाफ यह एफआईआर कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना महामारी का कहर तेज हो गया है। ऐसे में सरकार ने सभी से जरूरी एहतियातन बरतने के निर्देश दिए हैं।

बावजूद इसके गौहर खान कोरोना वायरस की गाइडलाइंस को दरकिनार करते हुए अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए निकल गई, जिसके चलते बीएमसी ने अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस बात की जानकारी डीसीपी चैतन्य एस ने की है। डीसीपी ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि गौहर खान के खिलाफ कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लघंन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है।

डीसीपी चैतन्य एस ने कहा, ‘गौहर के खिलाफ कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है। उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उन्हें घर में रुककर खुद को क्वारंटीन होने के लिए कहा गया, लेकिन इसके बावजूद वह फिल्म की शूटिंग के लिए चली गईं। जिसके बाद अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।’ गौरतलब है कि गौहर खान जब कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं तो बीएमसी के अधिकारी उनके घर पहुंचे, जहां अभिनेत्री नहीं मिलीं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इसके बाद गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर को बीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया है, लेकिन जिस एफआईआर की तस्वीर को साझा किया गया है उसमें गौहर के नाम को धूंधला किया गया है। बात करें गौहर खान के वर्कफ्रंट की तो वह आखिरी बार वेब सीरीज तांडव में नजर आई थीं। इस वेब सीरीज में उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया था।

वहीं आपको बता दें कि कोरोना वायरस की तो महाराष्ट्र में इसका का जाल तेजी से फैलता ही जा रहा है जिसे देखते हुए राज्‍य के कई जिलो में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 हजार मामले सामने आए हैं जिसे देख कर लग रहा है कि हालात अब दिन प्रतिदिन बेहद खराब होते जा रहे हैं। एहतियातन नागपुर में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। नागुपर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। जिसकी वजह से सुबह से ही यहां सन्‍नाटा पसरा हुआ है, सड़कें सुनसान पड़ी हैं।