PM Modi Dhaka Visit: पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश में हो सकते हैं तीन समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती और संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने अगले सप्ताह ढाका जा रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। कोरोना संकट के बीच मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है। वह 26 मार्च को ढाका पहुंचेंगे और अगले ही दिन स्वदेश लौट आएंगे। बता दें कि पीएम मोदी सहित नेपाल, श्रीलंका, भूटान और मालदीव के राष्ट्राध्यक्ष इस दौरान आयोजित होने वाले अलग-अलग समारोह में शिरकत करेंगे।

विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने बुधवार से शुरू होने जा रहे दस दिवसीय समारोह के बारे में पत्रकारों को बताते हुए कहा, ‘बांग्लादेश के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है, क्योंकि दस दिन की समयावधि में इससे पहले कभी पांच देशों के प्रमुख यहां नहीं आए हैं।’

ढाका के आसपास तीन स्थानों पर भी जाएंगे पीएम मोदी

मोमेन ने कहा, ‘मौजूदा समय बहुत अनुकूल नहीं है, इसके बावजूद पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष और वहां के सरकारी प्रतिनिधि हमारे राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां आ रहे हैं।’ अपनी ढाका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना केवल बांग्लादेश की अपनी समकक्ष शेख हसीना से वार्ता करेंगे बल्कि वह ढाका के आसपास तीन स्थानों पर भी जाएंगे।

आपदा प्रबंधन और सहयोग के क्षेत्र में हो सकते हैं समझौते

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। हालांकि इन समझौतों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन ने कहा कि दोनों देशों में आपदा प्रबंधन और सहयोग के क्षेत्र में समझौते हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अभी समझौतों पर काम कर रहे हैं और अगले एक-दो दिन में इन्हें अंतिम रूप दे दिया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सभी देशों के प्रमुख बांग्लादेश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वालों को श्रद्धांजलि देने सावर स्थित राष्ट्रीय स्मारक जाएंगे। साथ ही वह बंगबंधु संग्रहालय जाएंगे, सैन्य परेड का हिस्सा बनेंगे और भोज में शामिल होंगे।

मोमेन ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विभिन्न देशों के कुछ उच्चस्तरीय नेता इस मौके पर अपना वीडियो संदेश भेजेंगे।

मतुआ समुदाय के मंदिरों में जाएंगे मोदी

पीएम मोदी अपनी बांग्लादेश की यात्रा के दूसरे दिन सतखिरा और गोपालगंज के ओरकंडी स्थित हिंदू मंदिरों का दौरा करेंगे। इसके अलावा, वह बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की तुंगियापारा स्थित समाधि पर भी जाएंगे। ये दोनों मंदिर विशेष रूप से हिंदू मतुआ समुदाय के पूजा स्थल हैं। पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में मतुआ समुदाय के लोग रहते हैं।