सहारनपुर में ड्यूटी पर नहीं मिले 82 टीचर-प्रिंसिपल:BSA ने सभी का एक दिन का वेतन काटा, ABSA से कराए गए थे निरीक्षण

सहारनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग ने जनवरी माह में निरीक्षण किया था। जिसमें 82 टीचर और प्रिंसिपल ड्यूटी पर नहीं मिले। जिस कारण उन पर कार्रवाई की गई है और उनका एक दिन का वेतन काटा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में ये कार्रवाई की गई।

जनवरी में विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 3 प्रिंसिपल, 17 सहायक अध्यापक, 45 शिक्षामित्र और 17 अनुदेशक गैरहाजिर पाए गए। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और शिक्षकों की लापरवाही रोकने के लिए औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल चौधरी ने कहा, “निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों और कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा गया है। भविष्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

निरीक्षण में सबसे ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले शिक्षामित्र पाए गए। विभागीय कार्रवाई के तहत 45 शिक्षामित्रों का भी एक-एक दिन का वेतन काटा है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने यह निर्णय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और बच्चों को नियमित शिक्षण सुनिश्चित करने के लिए लिया है। शिक्षकों को भी भविष्य में अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी गई है।