बरेली में स्पा सेंटर की आड़ में धंधा, 5 गिरफ्तार:नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण; जबरन कराई गई जिस्मफरोशी

बरेली में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। जहां नौकरी देने के नाम पर महिलाओं का शोषण किया जा रहा था। स्पा सेंटर में महिलाओं से जबरन जिस्मफरोशी करवाई जा रही थी। पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर 3 युवती और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब स्पा सेंटर के संचालक की तलाश कर रही है।

महिला की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस

ये मामला तब सामने आया जब एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसे बुद्धा स्पा सेंटर में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया गया और फिर वहाँ उसे एक कमरे में बंद कर शारीरिक शोषण किया गया। महिला ने बताया कि उससे जबरदस्ती जिस्मफरोशी कराई गई।

उससे पैसे कमाए गए। महिला की शिकायत पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्पा सेंटर पर सोमवार की रात छापा मारा था। जहां से उसने 3 महिला और 2 पुरुष को हिरासत में लिया था। पुलिस को स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

गिरफ्तार आरोपियों में सुमन पत्नी राजेश, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम कनमन, थाना देवरनियां, रेखा पत्नी अनिल, उम्र 27 वर्ष, निवासी नया गांव, 23 बटालियन पीएसी के पास, थाना सिविल लाइन, जनपद मुरादाबाद, ज्योति पत्नी संजय, उम्र 27 वर्ष, निवासी लाडवा सुल्तानपुर, जनपद हिसार, हरियाणा, साहिल पुत्र सलीम अहमद, उम्र 27 वर्ष, निवासी मोहल्ला बाडिया धौरा टांडा, थाना भोजीपुरा और रोहित पुत्र भूपराम, उम्र 22 वर्ष, निवासी मोहल्ला कुम्हार धौरा टांडा, थाना भोजीपुरा शामिल हैं।

सीओ सिटी ने दी जानकारी

सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि प्रेमनगर निवासी एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा था। जहां से पुलिस ने 3 युवती और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ प्रेमनगर थाने में बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में स्पा सेंटर के संचालक की तलाश की जा रही है।

जो भी महिला इस दलदल में फंस जाती वो बाहर नहीं निकल पाती

सूत्रों से जानकारी मिली है कि लंबे समय से स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी की का रही थी। एक बार इस स्पा सेंटर में जो भी महिला जॉब के लिए आ जाती थी फिर वो इस दलदल से बाहर नहीं निकल पाती थी। क्योंकि संचालक के पास उन महिलाओं की अश्लील फोटो वीडियो होती थी। जिनके बल पर वो महिलाओं को ब्लैकमेल करता था।

स्पा सेंटर में आने वाले रईसजादों के समाने महिलाओं को न्यूड भेजा जाता

प्रेमनगर की महिला ने जब पुलिस को पूरी बात बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई। इस स्पा सेंटर में कई रईसजादे आते है, जहां उनके सामने महिलाओं को न्यूड करके भेजा जाता है। कोई भी महिला अगर इंकार करती है तो उसे सा।आज में बहुत बदनाम करने की धमकी दी जाती है। उससे कहा जाता है कि वो समाज में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रह जाएगी।

कई और महिलाएं भी आ सकती है सामने

वही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब और लोग भी सामने आ सकते है। जिनका इस स्पा सेंटर में शोषण किया गया होगा। समाज में बदनामी के डर से महिलाएं सामने नहीं आती है, लेकिन अब जब इस स्पा सेंटर का पर्दाफाश हो गया है तो महिलाएं सामने आ सकती है। सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि अगर कहीं भी इस तरह की गतिविधि चलती मिलेगी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।