कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर को लेकर केरल में कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक, यह मीटिंग 28 फरवरी को हो सकती है। कांग्रेस नेताओं को सलाह दी गई है कि वे थरूर को लेकर कोई भी कमेंट न दें। इससे दोस्ती में आग लग सकती है।
पिछले एक हफ्ते में थरूर की कांग्रेस पार्टी के साथ अनबन की खबरें आ रही हैं। 23 फरवरी को ही कांग्रेस सांसद ने कहा था- मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 25 फरवरी को भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ की फोटो X पर शेयर की थी। तस्वीर में उनके साथ ब्रिटेन के ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स भी नजर आ रहे हैं।
थरूर ने फोटो कैप्शन में लिखा- ब्रिटेन के बिजनेस और ट्रेड स्टेट सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा। लंबे समय से रुकी हुई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है।
थरूर के पिछले 4 दिनों के कमेंट्स पढ़ें…
- 23 फरवरी: प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के कुछ महत्वपूर्ण परिणाम देश के लोगों के लिए अच्छे हैं। मुझे लगता है कि इसमें कुछ सकारात्मक हासिल हुआ है, मैं एक भारतीय के रूप में इसकी सराहना करता हूं। इस मामले में मैंने पूरी तरह से राष्ट्रीय हित में बात की है।
- 22 फरवरी: बुद्धिमान होना कभी-कभी मूर्खता कहलाती है। उन्होंने अंग्रेजी कवि थॉमस ग्रे की कविता ‘ओड ऑन ए डिस्टेंट प्रॉस्पेक्ट ऑफ ईटन कॉलेज’ का एक कोट शेयर किया और लिखा- ‘जहां लोगों को अज्ञानता में खुशी मिलती है, वहां बुद्धिमानी दिखाना मूर्खता है।’
18 फरवरी को राहुल-थरूर की मुलाकात हुई थी
थरूर और राहुल की 18 फरवरी को दिल्ली में मुलाकात हुई थी। उन्होंने पार्टी में किनारे किए जाने पर राहुल से नाराजगी जताई थी। थरूर ने कहा था, ‘मुझे संसद में महत्वपूर्ण बहसों में बोलने का मौका नहीं मिलता। पार्टी में मुझे इग्नोर किया जा रहा है। मैं पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर असमंजस में हैं। राहुल गांधी मेरी भूमिका स्पष्ट करें।’
रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी ने शशि थरूर की शिकायतों का कोई खास जवाब नहीं दिया। थरूर को यह महसूस हुआ कि राहुल इस मामले में कुछ भी करने को तैयार नहीं थे।
केरल कांग्रेस के मुखपत्र की थरूर को नसीहत
- केरल कांग्रेस के मुखपत्र वीक्षणम डेली के संपादकीय में लिखा था कि लोकल बॉडी इलेक्शन चुनाव से पहले पार्टी की उम्मीद को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए। आगामी चुनावों से पहले हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को धोखा न दें।
- अहिंसा पुरस्कार जल्लाद के शीर्षक से लिखा गया कि केरल के औद्योगिक क्षेत्र को नष्ट कर दिया गया। इस लेख में पूर्व मुख्यमंत्री आर शंकर, सी अच्युत मेनन, के करुणाकरण, एके एंटनी और ओमन चांडी के कार्यकाल में औद्योगिक विकास का जिक्र किया गया।
कांग्रेस मुखपत्र में लिखा- मोदी और ट्रम्प की मुलाकात कोई बड़ी उपलब्धि नहीं
केरल कांग्रेस के मुखपत्र में थरूर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्री पर दिए गए बयान को भी निशाने पर लिया गया। संपादकीय में लिखा गया कि PM मोदी की और डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह सिर्फ छवि सुधारने का प्रयास है।
एक तरफ कांग्रेस ने थरूर के बयान की आलोचना की तो केरल सरकार ने उनके विचारों का समर्थन किया। वहीं, प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) अध्यक्ष के सुधाकरण ने सरकार पर आंकड़ों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया।