माता हरकी देवी कॉलेज पहुंचे उपराष्ट्रपति धनखड़:मंत्री गंगवा और चौटाला रहे मौजूद; 760 स्टूडेंट्स को देंगे डिग्रियां, ओपी चौटाला म्यूजियम का करेंगे उद्घाटन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सिरसा के ओढ़ा स्थित माता हरकी देवी कॉलेज पहुंचे हैं। उनके साथ मंत्री रणबीर गंगवा और पूर्व विधायक अभय चौटाला भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति माता हरकी देवी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को डिग्रियां देंगे।

​​​उपराष्ट्रपति माता हरकी देवी कॉलेज में 360 और जेसीडी विद्यापीठ में 400 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अभय चौटाला करेंगे। इसके अलावा उपराष्ट्रपति हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.ओमप्रकाश चौटाला के नाम से जेसीडी विद्यापीठ में बने म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे। इस म्यूजियम में स्व.चौटाला से जुड़ी यादों को संजोकर रखा जाएगा।

जेसीडी में कार्यक्रम निपटाने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ डबवाली रोड स्थित अभय चौटाला के आवास पर लंच भी करेंगे।

सिरसा शहर में पुलिस की रहेगी सख्ती

उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते जिला प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग तक पूरी तरह अलर्ट रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक को लेकर पुलिस की सख्ती रहेगी। जेसीडी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों व अतिथियों को कड़ी सुरक्षा से गुजरना होगा।

इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री

जेसीडी विद्यापीठ के डायरेक्टर डॉ. जयप्रकाश के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हाथों विद्यापीठ के अलग-अलग छह कॉलेजों के 400 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी। इनमें जेसीडी डेंटल कॉलेज, जेसीडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जेसीडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जेसीडी मेमोरियल पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल रहेंगे।