हरियाणा के बालेश ने हॉलीवुड फिल्मों से लिया रेप आइडिया:थ्रिलर मूवीज देखीं, इनमें बचने के तरीके भी थे; पोर्नोग्राफी के सवाल पर रो पड़ा

ऑस्ट्रेलिया में 5 कोरियन युवतियों से रेप के आरोप में 40 साल कैद की सजा पाने वाले हरियाणा के रेवाड़ी के बालेश धनखड़ को लेकर नया खुलासा हुआ है। सिडनी कोर्ट में सुनवाई के दौरान बालेश ने खुद ये खुलासे किए।

बालेश ने बताया कि कोरियन युवतियों को फंसाने का तरीका उसने हॉलीवुड मूवीज से सीखा। इसके लिए उसने हॉलीवुड की कई थ्रिलर मूवीज देखीं, जिनकी कहानियों में युवतियों को किडनैप कर रेप करने, टॉर्चर करने, फर्जी वेबसाइट से फंसाने और कानून से बचने के तरीके बताए गए थे। हालांकि, उसने कोर्ट को उन मूवीज के नाम नहीं बताए।

वहीं, धनखड़ के कंप्यूटर से मिली स्प्रेडशीट में जो कोड लिखे हुए थे, वह भी हॉलीवुड मूवी से इंस्पायर होकर लिखे गए थे। इस स्प्रेडशीट में उसने कोरियन युवतियों से मुलाकात से लेकर रेप करने तक की पूरी बातें कोड वर्ड में लिखी हुई थीं। वहीं, पोर्नोग्राफी के सवाल वह कोर्ट में रो पड़ा था।

धनखड़ की स्प्रेडशीट में क्या-क्या लिखा

ऑस्ट्रेलियन मीडिया के मुताबिक, स्प्रेडशीट में उसने अपने टारगेट के बारे में लिखा था। इसमें एक कोड BASE4 था, जिसका मतलब उसने बताया कि यह उन युवतियों के बारे में लिखा था, जिनका उसने रेप किया। उसने कहा कि यह कोड उसने हॉलीवुड मूवी से ही जाना था।

बालेश ने इस स्प्रेडशीट में अपने टारगेट को आसान और मुश्किल में बांटा था। एक युवती के बारे में उसने लिखा-‘सुंदर चेहरा, स्मार्ट, बॉयफ्रेंड है, ब्रेकअप करने की सोच रही हूं’। यह उसका आसान टारगेट थी। इसके अलावा एक युवती के बारे में उसने लिखा- ‘ उसे गुस्सा आ गया, आगे नहीं बढ़ना चाहती, बंद करो’। यह उसके लिए मुश्किल टारगेट था।

पोर्नोग्राफी पर ज्यूरी के सवाल से रोने लगा

ऑस्ट्रेलियन मीडिया के मुताबिक, सिडनी कोर्ट की ज्यूरी बालेश के कोरियन युवतियों के रेप करने के कई घंटों के फुटेज देखे। इन्हें उसने अपार्टमेंट के बेडसाइड में रखी अलार्म घड़ी में छिपे कैमरे से रिकॉर्ड किया था। सुनवाई के दौरान धनखड़ की सारी प्रॉपर्टी बेचकर हायर की गई बैरिस्टर रेबेका मिशल ने दावा किया कि संबंध और उनकी रिकॉर्डिंग कोरियन युवतियों की सहमति से हुआ।

हालांकि, कोर्ट में उनका यह दावा नहीं टिका। इसके अलावा धनखड़ से उसके कंप्यूटर पर मिले पोर्न वीडियो के बारे में पूछा गया कि क्या उसे नशीली दवाओं के प्रभाव वाली कोरियन युवतियों के रेप देखने में कोई दिलचस्पी थी। इसके जवाब में धनखड़ न कहकर रोने लगा।

धनखड़ ने कोरियन युवतियों को फर्जी नाम बताए

बालेश धनखड़ ने कोरियन युवतियों को फंसाने के लिए फर्जी नाम का सहारा लिया था। चूंकि, वह राजनीतिक संगठन ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ BJP से जुड़ा था। इस वजह से वह अपना नाम उजागर नहीं होने देना चाहता था। कोर्ट में जब उससे पूछा गया तो उसने पहले नौकरी के विज्ञापन को लेकर कहा कि वह फर्जी था। उसने कबूला कि वह झूठे नामों से महिलाओं से संपर्क करता था।