लखनऊ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में पहुंचे लाखों अनुयायी:प्रवचन में अनुयायियों के सवालों का बाबा गुरविंदर ने दिए जवाब; सेवादारों ने संभाला ट्रैफिक

लखनऊ के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में आज से दो दिवसीय समागम शुरू हो गया है। इसके लिए डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह लखनऊ पहुंचे हैं। प्रवचन सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ जो 10.30 तक चला। पहले दिन प्रवचन सुनने पहुंचे अनुयायियों में काफी उत्साह दिखा।

अनुयायी प्रसाद ग्रहण करके अपने निवास के लिए प्रस्थान करने लगे हैं। जो अनुयायी बाहर से आए हैं, उनको यहां रुकने की व्यवस्था भी की गई है। सत्संग में कई अनुयायियों के सवालों का जवाब बाबा गुरविंदर ने दिए है। ट्रैफिक संभालने के लिए सेवादार मौजूद हैं। उनके साथ ट्रैफिक पुलिस भी है। मोहनलालगंज स्थित सत्संग परिसर में देशभर से अनुयायी शुक्रवार देर रात से ही जुटने लगे थे।

सुरक्षा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट

160 पुलिसकर्मी, 3 कंपनी PAC, एक ACP मोहनलालगंज और दो अन्य ACP सत्संग स्थल पर तैनात हैं। 250 से अधिक CCTV कैमरों से पूरे परिसर की निगरानी की जा रही है। हर एंट्री पॉइंट पर बैरिकेडिंग की गई है। अनुयायियों की सुविधा के लिए 10 से 14 अप्रैल तक मोहनलालगंज स्टेशन पर 7 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया गया है। इसमें पंजाब मेल और जनता एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं।

6 महीने से चल रही थीं तैयारियां

कार्यक्रम के लिए राधा स्वामी सत्संग संस्था लखनऊ की टीम पिछले 6 महीनों से तैयारियों में जुटी हुई थी। आज उसका परिणाम यह है कि लाखों की भीड़ होने के बावजूद कहीं कोई अव्यवस्था नहीं दिख रही है।

पुलिस के साथ सेवादार भी ट्रैफिक संभालने में जुटे

बाबा गुरिंदर सिंह का सत्संग रविवार को मुख्य आकर्षण

रविवार को बाबा गुरिंदर सिंह स्वयं सत्संग में प्रवचन देंगे। इससे पहले शनिवार को उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सभी सेवादारों को निर्देश दिए और संगत से प्रेमपूर्वक सेवा करते रहने की अपील की।