हरियाणा में CET की फर्जी वेबसाइट बनाई:14 लाख अभ्यर्थियों ने विजिट किया, पहले ही स्टेप पर पेमेंट का ऑप्शन, एक महिला का खाता मिला

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से ग्रुप-C भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मगर इसके नाम से भी साइबर ठगों ने फर्जीवाड़ा कर दिया। किसी ने CET की फर्जी वेबसाइट बना ली है। यही नहीं, इस फर्जी वेबसाइट पर 14 लाख अभ्यर्थियों ने विजिट भी किया।

CET के लिए अब तक 46 लाख अभ्यर्थियों वेबसाइटों पर विजिट किया है। इनमें से 32 लाख अभ्यर्थी हरियाणा गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर आए। बाकी 14 लाख अभ्यर्थियों ने फर्जी वेबसाइट पर विजिट किया है। हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि इन अभ्यर्थियों ने फर्जी वेबसाइट पर आवेदन किया या नहीं।

खास बात यह है कि इस फर्जी वेबसाइट पर आवेदन करने पर पहले ही स्टेप पर फीस भरने का ऑप्शन आता है। इसके बाद आवेदन होता है। जबकि, हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन भरने के बाद फीस भरने का ऑप्शन आता है। यह मामला HSSC के संज्ञान में आ गया है। अब इसकी जांच करवाई जा रही है।

आयोग ने 3 पोस्ट में सावधान किया…

  • फर्जीवाड़े का पता चला: HSSC के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि आयोग के संज्ञान में यह मामला आया है। कुछ असामाजिक तत्वों ने CET-2025 One Time Registration पोर्टल की एक फर्जी वेबसाइट तैयार की गई है।
  • मामले में FIR दर्ज: उन्होंने कहा- यह फर्जी पोर्टल https://onetimeregn.examinationservices.in/login1.php लिंक के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इस मामले में FIR दर्ज करवाई गई है और साइबर अपराध में शामिल दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
  • अभ्यर्थियों को सतर्क किया: HSSC सदस्य ने कहा- सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे रजिस्ट्रेशन करते समय विशेष सतर्कता बरतें। केवल आयोग के अधिकृत पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करें, जिसका लिंक है: https://onetimeregn.haryana.gov.in।

यह हैं दोनों वेबसाइटों में अंतर CET के लिए आवेदन करते समय हरियाणा गवर्नमेंट की वेबसाइट http://onetimeregn.haryana.gov.in पर अंत में gov.in लिखा हुआ है। यह असली है। वहीं फर्जी वेबसाइट http://onetimeregn.examinationservices.in/login1.php में पीछे login1.php लिखा हुआ आता है। यह फर्जी है।

आवेदन से पहले ही ठगी का इंतजाम फर्जी वेबसाइट पर ठगों ने पहले ही स्टेप पर ठगी का इंतजाम कर रखा है। इसके जरिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को पहले ही स्टेप में पेमेंट का ऑप्शन दिखाता है। यदि इस वेबसाइट के जरिए कोई अभ्यर्थी आवेदन करता है तो उसे पहले फीस भरनी होगी। इसके बाद वह आवेदन की प्रक्रिया में आगे बढ़ पाएगा।

वेबसाइट से महिला का खाता जुड़ा फर्जी वेबसाइट से किसी महिला का खाता जुड़ा हुआ है। यदि यहां कोई अभ्यर्थी आवेदन करता है और पहले ही स्टेप में फीस भरता है तो उसके पैसे किसी नीतू कुमारी के खाते में जाएंगे।

यह लगती है फीस, दोनों में बराबर CET के लिए आवेदन करने के लिए जो फीस लगती है, वह दोनों साइट पर बराबर है, ताकि कम या अधिक चार्ज के चक्कर में किसी को पता न चलें। CET के लिए आवेदन करने पर जनरल के लिए 500 रुपए फीस लगती है और बाकी बीसी और एससी श्रेणी के लिए 250 रुपए फीस लगती है।