टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुक्रवार (27 जून) को बर्मिंघम के एजबेस्टन में अपने पहले नेट सत्र के साथ प्रैक्टिस शुरू की।
हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद खिलाड़ियों ने पहली बार अभ्यास किया। भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है। शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम सुबह 9:15 बजे स्थानीय समय पर मैदान पर पहुंची।
बर्मिंघम में चले तीन घंटे के अभ्यास में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने हिस्सा नहीं लिया तीन घंटे से अधिक समय तक चले अभ्यास में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने हिस्सा नहीं लिया, हालांकि वह टीम के साथ ग्राउंड में आए थे।
सिराज ने बल्लेबाजी की अभ्यास वहीं, मोहम्मद सिराज ने केवल बल्लेबाजी का अभ्यास किया और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के साथ करीब 30 मिनट तक गेंद को छोड़ने, झुकने और खेलने की तकनीक पर काम किया। अर्शदीप सिंह और आकाशदीप ने गेंदबाजी कोच से की बात अभ्यास सत्र में अर्शदीप सिंह और आकाश दीप ने बल्ले और गेंद दोनों से लंबे समय तक अभ्यास किया। दोनों को मुख्य कोच गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ ने करीब से देखा। अर्शदीप ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ अपनी रन-अप, बैक-फुट लैंडिंग और समग्र तकनीक को बेहतर करने पर खासा ध्यान दिया।
लीड्स से लेकर बर्मिंघम तक, अर्शदीप और मोर्कल के बीच नेट्स में लगातार चर्चा देखी गई। अर्शदीप ने अपने पंजाब के साथी शुभमन गिल के साथ भी नेट्स में कड़ा अभ्यास किया, जहां दोनों ने एक-दूसरे को चुनौती दी। आकाश दीप भी पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करते नजर आए।
आकाश दीप और अर्शदीप को दूसरे टेस्ट में मिल सकती है जगह दूसरे टेस्ट में आकाश दीप और अर्शदीप को मौका मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है।
ऐसे में आकाशदीप और अर्शदीप सिंह में से एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा के प्रैक्टिस न करने से ये भी संकेत मिलते हैं कि दोनों को मौका मिल सकता है। इसके अलावा कुलदीप यादव भी एक ऑप्शन हैं।