प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब फोटो एवं अश्लील वीडियो वायरल कर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है। मामले में बिजनौर पुलिस से शिकायत के बाद केस को प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया गया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गगन राज पर केस दर्ज कर लिया है। जांच भी शुरू कर दी है।
किराये पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी
छात्रा ने शिकायत में बताया- वह बिजनौर की रहने वाली है। वह प्रयागराज में किराये पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वहीं पर कोचिंग करने के दौरान गगन राज से उसकी मुलाकात हुई थी। वह मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे। उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध भी बनाया। लड़की ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो मना कर दिया।
अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
उसने कहा कि उसकी फोटो और अश्लील वीडियो, रिकार्डिंग उसके पास है। अगर उसका कहना नहीं माना तो उसकी जिंदगी खराब कर देगा। नौकरी भी नही लगने देगा। धमकी देकर उसने रुपए भी ऐंठने शुरू कर दिए। लड़के का किसी अन्य लड़की के साथ भी संबंध है। इस समय वह कोचिंग सेंटर चला रहा है। छात्रा का कहना है कि उसे अब जान का खतरा है। आरोपी उसकी हत्या करा सकता है।