ट्रेनों के हरियाणा सहित देशभर में हजारों ठहराव होंगे बंद, टाइम टेबल से पहले रेल मंडलों से मांगे सुझाव

मार्च 2020 में कोरोना के कारण रेलवे जुलाई में टाइम टेबल जारी नहीं कर सका था, लेकिन अब तीन माह बाद टाइम टेबल जारी किया जा सकता है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने सभी मंडलों से सुझाव मांगे हैं, क्योंकि इस बार के टाइम टेबल में उन हजारों स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद करने की योजना हैजहां यात्रियों की संख्या बेहद कम है।

रेल मंत्रालय ने उन स्टेशनों के नाम मांगे हैं जहां ट्रेनों में चढ़ने और उतने वाले यात्रियों की संख्या बेहद कम है

इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी और रेलवे के खर्च में भी कटौती होगी। ट्रेन के एक स्टेशन पर रुकने और फिर चलने में 7600 से 9000 रुपये का खर्च आता है। अंबाला रेल मंडल ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर तक किन-किन ट्रेनों के ठहराव बंद करने हैं और मौजूदा समय रात को बारह बजे से लेकर अल सुबह चार बजे तक किस ट्रेन से किस स्टेशन पर यात्री उतरते या चढ़ते हैं, इसका ब्योरा इकठ्ठा किया जा रहा है।

अंबाला रेल मंडल ने 17 स्टेशनों को किया चिन्हित, जहां पर रात को दस से कम उतरते और चढ़ते हैं यात्री

अंबाला रेल मंडल में 17 स्टेशनों की सूची भी तैयार की जा चुकी है, जहां पर ट्रेनों का ठहराव बंद होने पर मुहर लगाई जा सकती है। इसके अलावा किन ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव करना है, इसको लेकर भी माथापच्ची जारी है।बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टैक्नॉलजी मुंबई (आइआइटी) और इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) बंगलुरु को टाइम टेबल बनाने का जिम्मा दिया गया है।

दस हजार से अधिक ट्रेनों के ठहराव बंद करने पर विचार किया जा रहा है ताकि ट्रेनों की स्पीड बढ़ सके। इसके अलावा 130 किलोमीटर (किमी) प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेनों को जगह दी जा रही है। उत्तर रेलवे में 84 ट्रेनों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार करनी है, जिसको लेकर टाइम टेबल में बदलाव किया जा रहा है। संभव है कि दिल्ली से अमृतसर और कटरा की ओर जाने वाली शताब्दी, राजधानी और अन्य ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव होगा।

नई दिल्ली से लुधियाना तक दौड़ने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाने का जिक्र है, जबकि आगे यह ट्रेन 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। नई दिल्ली से अमृतसर के बीच दौड़ने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12013-12014 के टाइम में भी बदलाव किया जा सकता है। यह ट्रेन नई दिल्ली से मौजूदा समय दौड़ रहे टाइम से एक-दो घंटे आगे की जा सकती है। इसी प्रकार दिल्ली से कटरा जाने वाली श्री शक्ति एक्सप्रेस को भी दिल्ली का टाइम भी दो से तीन घंटे आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

पैसेंजर ट्रेनों को मिलेगा एक्सप्रेस का दर्जा

रेलवे पैसेंजर ट्रेनों को भी एक्सप्रेस का दर्जा देकर जहां ठहराव बंद करेगा, वहीं किराये में बढ़ोतरी से आमदनी भी बढ़ेगी। अंबाला मंडल ने 17 ट्रेनों के 30 ठहराव बंद करने की सिफारिश की है। देशभर में 181 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस दर्जा मिल सकता है, जबकि करीब 10 हजार स्टेशनों पर ठहराव बंद हो सकता है। सैकड़ों ट्रेनें ऐसी चिन्हित की रही हैं जिसमें यात्रियों की संख्या बहुत ही कम है। ऐसी ट्रेनों को बंद किया जाएगा या फिर सप्ताह में उनके फेरे कम कर बदलाव किया जा सकता है।