Delhi Metro Service News: दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्डतोड़ मामलों ने लोगों की यात्रा तक को प्रभावित किया है। वहीं, इससे दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों को भी कुछ परेशानी पेश आ रही हैं। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने कोरोना प्रॉटोकाल के तहत शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है। वहीं, मेट्रो स्टेशन पर क्षमता से अधिक भीड़ होने पर यात्रियों की कुछ देर के लिए एंट्री तक बंद करनी पड़ रही है।
50 फीसद क्षमता के साथ चल रही है दिल्ली मेट्रो
कोरोना के बढ़ते मामलों और संक्रमण पर काबू पाने के लिए दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के ताजा आदेश के बाद मेट्रो ट्रेनों को 50 फीसद यात्री क्षमता के साथ ही चलाया जा रहा है। ऐसे में मेट्रो स्टेशनों पर सीमित क्षमता के साथ यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान भी शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का पालन करवाया जा रहा है।
मंगलवार सुबह से शाम तक कई बार मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ का काबू करने और कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दर्जन भर बार एंट्री बंद करनी पड़ी। इस कड़ी में मंगलवार सुबह सबसे पहले साकेत मेट्रो स्टेशन (Saket Metro Station) और कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन (Qutub Minar Metro Station) पर यात्रियों की एंट्री पर रोक लगाई गई। इसके बाद सीलमपुर, नई दिल्ली और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर भी डीएमआरसी ने एंट्री पर रोक लगाई, हालांकि, कुछ देर बाद खोल भी दिया गया।
इन मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री पर लगाई गई थी रोक
- नई दिल्ली (New Delhi)
- चांदनी चौक (Chandni Chowk)
- सीलमपुर (Seelampur)
- कुतुब मीनार (Qutub Minar)
- साकेत (Saket)
- शास्त्री गेट (Shastri Park)
- कश्मीरी गेट (Kashmere Gate)
- चावड़ी बाजार
- राजीव चौक
दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेन में यात्रा के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने के साथ मास्क नहीं पहनने पर लोगों का 200 रुपये का चालान किया जा रहा है। डीएमआरसी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 12 अप्रैल को दिल्ली मेट्रो के जांच दस्ते (Delhi Metro’s Flying Squads) ने 515 ऐसे लोगों को चालान किया, जिन्हें मास्क नहीं पहना था या फिर शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे।