फौजियों ने युवाओं के विकास का उठाया बीड़ा, शिक्षा से लेकर पुस्तकालय निर्माण तक की पहल

विकास खंड चोलापुर क्षेत्र के उधोरामपुर गांव में सेना के जवानों द्वारा चलाए जा रहे संकट मोचन सेवा समिति द्वारा श्‍िाक्षा की दिशा में पहल गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रही है। समिति द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कक्षाओं से लेकर सर्वांगीण विकास के लिए पुस्तकालय की नींव भी डाली जा चुकी है। समिति की विशेषता के तौर पर समिति में ज्यादातर सदस्य सेना के जवान हैं जो समय -समय पर छुट्टी के दौरान एकत्रित होकर निजी खर्च से गांव में विकास कार्य को अंजाम देते हैं।

वर्तमान समय में गांव में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु युवाओं के लिए नि:शुल्क कक्षाओं का संचालन लगातार चलाए जा रहे हैं। संकट मोचन सेवा समिति के अध्यक्ष फौजी तेजबहादुर ने बताया कि अंचल के सभी युवा हजारों रुपए की पैकेज पर शहर में चलने वाले कोचिंग क्लासेज करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें शारीरिक व शैक्षिक रूप से दोनों तरह का प्रशिक्षण उक्त समिति द्वारा नि:शुल्क रूप से दिया जा रहा है। संबंधित परीक्षा के अनुरूप वैकल्पिक प्रश्न पत्र तैयार कर लगातार टेस्ट भी कराया जा रहा है।

निजी वेतन से पुस्तकालय निर्माण किया प्रारंभ

संकटमोचन मोचन सेवा समिति के अध्यक्ष फौजी तेजबहादुर, संयोजक फौजी सतीश यादव, फौजी देवेंद्र, फौजी सोनू, फौजी जगदम्बा, फौजी घनश्याम, हितेष व अखिलेश (एयरफोर्स) तथा पुलिसकर्मी सुभाष व राजीव व गांव के कई सेना के जवानों ने बताया कि वर्तमान समय में नि:शुल्क कक्षाओं का लगातार संचालन किया जा रहा है। निजी वेतन से गांव के युवाओं के विकास के लिए गांव में ही पुस्तकालय निर्माण की नींव रख चुके हैं, बहुत जल्द युवाओं के लिए पठन-पाठन व सर्वांगीण विकास हेतु गांव में ही पुस्तकालय व नि:शुल्क कक्षा संचालन हेतु स्थायी कमरे का निर्माण कराया जाएगा। गौरतलब है कि उक्त समिति विगत कई वर्ष से चोलापुर क्षेत्र के दर्जनों प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन कर प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें पुरस्कृत करती रही है।