देश का सबसे अधिक संक्रमित राज्य तमिलनाडु, 24 घंटों में आए 33,059 नए मामले

देश का सबसे अधिक संक्रमित राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) है जहां बीते 24 घंटों में आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है।  मंगलवार को यहां   SARS CoV2 वायरस से 33,059 लोग संक्रमित पाए गए  और 364 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16,64,350 हो गया।

15 मई को तमिलनाडु में 33,658 नए मामले आए थे वहीं 16 मई को 33,181 और 17 मई को 33,075 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए। देश में हो रही कोरोना संक्रमितों की मौतों में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है। यहां 18,369 लोगों की मौत हुई है। यहां सक्रिय मामलों में बढोतरी भी स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है। मंलगवार को  दर्ज आंकड़ों के अनुसार यहां 42,949 संक्रमित मरीजों का इलाज हेल्थ केयर सेंटरों व उनके घरों में चल रहा है।