1 अगस्त से अलबामा के बच्चे सिखेंगे ‘योग’ लेकिन नहीं करेंगे नमस्ते , गर्वनर ने किया विधेयक पर हस्ताक्षर

भारत के प्राचीन और लोकप्रिय ‘योग’ अब अमेरिका में तरजीह दी जा रही है। इस क्रम में यहां के राज्य अलबामा (Alabama) के गवर्नर के इवे ( Kay Ivey) ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किया है जिसके बाद यहां के स्कूलों में योग का प्रशिक्षण बच्चों को देने की अनुमति मिल गई। इस कानून पर गुरुवार को हस्ताक्षर किया गया।दरअसल तीन दशक पहले 1993 में इसपर रोक लगा दी गई थी क्योंकि योग को हिंदुत्व से जोड़ कर देखा गया था। अलबामा विधानसभा से इस विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बाद गर्वनर ने इसपर हस्ताक्षर कर इजाजत दी।

इस विधेयक को सीमित आसनों के साथ योगाभ्यास की जरूरत है। साथ ही आसनों को अंग्रेजी में विवरण किया जाना चाहिए। बता दें कि नमस्ते का आसन इसमें रोक दिया गया। आगामी शिक्षा सत्र की शुरुआत से पहले यह कानून 1 अगस्त से लागू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यहां के कई स्कूलों में योग की तरह के एक्टिविटी किए जा रहे हैं।  इसे अलग नाम दिया गया है जैसे माइंडफुलनेस एक्टिविटी।