UP MlC Election 2022 Voting Live: विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ, इटावा में रामगोपाल यादव ने वोट डाला

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त 36 में से 27 सीट के लिए शनिवार को मतदान प्रारंभ हो गया है। कुल 58 जिलों में जनप्रतिनिधि वोट डालेंगे। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होने वाली मतदान प्रक्रिया के बाद 12 अप्रैल को मतगणना होगी।

रामगोपाल यादव ने किया मतदान: समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव मतदान करने के लिए इटावा में ही हैं। इसी बीच सैफई के ब्लाक कार्यालय में करीब नौ बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मतदान किया।

प्रतापगढ़ के सदर ब्लाक में निवर्तमान एमएलसी तथा मौजूदा चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह ने भी शनिवार को वोट डाला।

विधानसभा की तरह विधानपरिषद में भी होगा प्रचंड बहुमत : योगी आदित्यनाथ-गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य चुनाव में मतदान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा की तरह विधान परिषद में भी भाजपा का प्रचंड बहुमत होगा। नगर निगम के बाहर बने मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एंटी भू माफिया की कार्रवाई पेशेवर अपराधियों के लिए है, आम जनता के लिए नहीं। किसी गरीब ने सार्वजनिक स्थान पर झोपड़ी डाली है और वह जमीन आरक्षित श्रेणी की है तो उसे तबतक नही हटाया जाएगा, जबतक कहीं पुनर्वासित न किया जाए। जमीन आरक्षित श्रेणी की न हुई तो वहीं पट्टा दिया जाएगा।

मतदान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब चार दशक बाद ऐसा होने जा रहा है कि सत्तारूढ़ दल विधान परिषद में बहुमत प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि हमने अपने दूसरे कार्यकाल की सभी वरीयता तय कर ली है। पिछली सरकारों के दौरान जिन लोगों ने अवैध रूप से शासकीय, सार्वजनिक, गरीबों और व्यापारियों की संपत्तियों पर कब्ज़ा किया हुआ है। ‘एंटी भू माफिया टास्क फोर्स’ पूरे प्रदेश में उन कब्ज़ों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।प्रदेश में एंटी भू-माफिया बल सभी जगह पर माफियाओं से अतिक्रमित भूमि वापस ले रहा है। इस दौरान हम सभी जगह पर अतिक्रमित भूमि पर गरीबों की झोपड़ियों को तब तक नहीं गिराएंगे जब तक हम उनका पुनर्वास नहीं करते। हमने इनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान राज्यसभा सदस्य तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला भी थे। सीएम ऑफिस का टि्वटर अकाउंट हैक करने के मामले पर कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं। इससे पूर्व दुर्गा अष्टमी व रामनवमी की शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रामनवमी पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे। अयोध्या में विशेष कार्यक्रम होगा 58 जिलों में जनप्रतिनिधि अपना वोट डालेंगे।