आज देशभर में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सिख धर्म के प्रमुख त्योहारों में से इसे एक माना जाता है। इस दिन को समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। इस दिन से रबी की पकी फसल की कटाई शुरू हो जाती है। बैसाखी पर्व में लोग अपने दोस्तों, करीबियों के साथ भांगड़ा करके खुशी मनाते हैं। इसके साथ ही विभिन्न तरह के पकवान बनाए जाते हैं। सिख पंथ के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी ने 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसी के साथ बैसाखी पर्व की भी शुरुआत हुई थी। जहां पंजाब से इसे बैसाखी के नाम से जानते हैं। वहीं, असम में बिहू, केरल में विशु और बंगाल में पोइला बैसाख के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही आज सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं जिसे मेष संक्रांति के नाम से जाना जाता है। आज के दिन गुरुद्वा रे में कीर्तन आदि होते हैं। आप भी बैसाखी पर्व के मौके पर इन तस्वीरों और मैसेज के माध्यम से अपने रिश्तेदारों, करीबियों, दोस्तों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
नचले गाले हमारे साथ,
आया है बैसाखी पर्व खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम लो और खीर पूरी खाकर,
और न कर दुनिया की परवाह,
आपको बैसाखी मुबारक हो।
भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ क्योंकि बैसाखी का त्यौहार है
बैसाखी आई, साथ में लाई ढेर सारी खुशियां,
मिलकर सब बंधु भाई, खुशी मनाओ त्यौहार है बैसाखी का
बैसाखी की शुभकामनाएं 2022…।
सुबह से शाम तक रहे वाहेगुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे आपका हर एक दिन,
जिंदगी में कभी भी न हो कोई गिला-शिकवा
एक पल भी आपका न गुजरे खुशियों के बिना.
आपको भी बैसाखी की शुभकामनाएं 2022..
दिल करदा है तेरे कोल आके बैसाखी दा आनंद ले लां
की करां काम्म दू मजबूरी
फिर वी दोस्ती तूं मेरे दिल विच रेहंदा है