सूरजकुंड चिंतन शिविर में PM मोदी:सोशल मीडिया की ताकत पर बोले- जो आपके पास आए, उसे फॉरवर्ड करने से पहले वेरिफाई जरूर करें

चिंतन शिविर में PM मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन इसके इस्तेमाल में सावधानी रखें। जो भी संदेश आपके पास आए, उसे फॉरवर्ड करने से पहले वेरिफाई जरूर करें। पीएम मोदी हरियाणा के सूरजकुंड में गुरुवार से शुरू हुए चिंतन शिविर में बोल रहे थे। वे इस शिविर में वर्चुअली शामिल हुए।

चिंतन शिविर का उद्देश्य विजन 2047 की प्लानिंग करना है। चिंतन शिविर में सभी राज्यों के गृहमंत्री, संघ शासित राज्यों के उप राज्यपाल और प्रशासकों ने हिस्सा लिया है।

बोले- अच्छी चीजें राज्य एक-दूसरे से सीखें
सूरजकुंड में गृह मंत्रालय का यह चिंतन शिविर सहकारी संघवाद का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। यह संविधान की भावना है और नागरिकों के प्रति हमारा कर्तव्य है हर राज्य एक दूसरे से सीखें और मिलजुल कर कार्य करें।

आजादी से पहले के कानूनों में बदलाव लाएं राज्य
पीएम ने कहा- कानून-व्यवस्था एक राज्य तक सीमित नहीं है। इंटर स्टेट और इंटरनेशनल क्राइम हो रहे हैं। तकनीक के साथ, अपराधियों के पास अब राज्यों में अपराध करने की शक्ति है। सीमा से परे अपराधी तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। सभी राज्यों की एजेंसियों के बीच समन्वय और केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय जरूरी है।

मेरी राज्यों से अपील है कि अपने कानून में बदलाव लाईए। आजादी से पहले के ऐसे कई कानून हैं। हर कानून में क्रिमिनल एंगल और निर्दोष नागरिकों को परेशानी वो वक्त चला गया है।