गिरफ्तारी से डरे इमरान:समर्थकों को घर के बाहर मौजूद रहने का हुक्म; स्पेशल कमांडो फोर्स किसी भी वक्त कर सकती है रेड

इस्लामाबाद हाईकोर्ट की तरफ से तोशाखान केस में जारी गिरफ्तारी वारंट होने के बावजूद पुलिस इमरान खान को रविवार को अरेस्ट नहीं कर पाई। कई घंटे तक ड्रामा चला। इस दौरान कहा गया कि इमरान घर पर मौजूद ही नहीं हैं। अदालत के नोटिस को भी खान के स्टाफ ने रिसीव किया।

कई घंटे बाद जब पुलिस लौट गई तो इमरान बाहर आए। खान ने सरकार, पुलिस, फौज और ISI पर जबरदस्त जुबानी हमले किए। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इमरान गिरफ्तारी से बच नहीं सकते। उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल कमांडो फोर्स तैयार है।

इमरान क्या कर रहे हैं
गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान खान ने अपने समर्थकों को लाहौर के अपने घर जमान पार्क के बाहर जुटा लिया है। जमान की तरफ चार रास्ते जाते हैं और इन चारों पर लाठी-डंडों के साथ उनके समर्थक मौजूद हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इन लोगों को खाना-पानी वहीं मुहैया कराया जा रहा है।

इमरान ने पिछले दिनों जेल भरो आंदोलन शुरू किया था। उनकी पार्टी के कई नेता जेल में हैं। खास बात यह है कि इमरान खुद जेल जाने से बच रहे हैं। उन्होंने इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां शुरू की हैं।

सरकार और पुलिस की तैयारी दूसरी

  • ‘जियो न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- रविवार दोपहर इस्लामाबाद पुलिस के सिर्फ 10 लोग ही खान के घर पहुंचे थे। इनका मकसद इमरान की गिरफ्तारी था ही नहीं। ये लोग सिर्फ ये देखने गए थे कि वहां खान के कितने समर्थक हैं और उनके पास किस तरह के हथियार हैं।
  • रिपोर्ट के मुताबिक- रेंजर्स और पुलिस की एक स्पेशल कमांडो टीम किसी भी वक्त ऑपरेशन करेगी और इसमें ही खान को गिरफ्तार किया जाएगा। इस टीम में महिला पुलिसकर्मी भी हैं। पुलिस को शक है कि इमरान गिरफ्त में आने से बचने के लिए महिलाओं और बच्चों को ढाल बना सकते हैं।
  • जमान पार्क जाने वाले चारों रास्तों की कैमरों से निगरानी की जा रही है। अगर इमरान वहां से भागने की कोशिश करते हैं तो उनको रास्ते में ही गिरफ्तार किया जाएगा। अगर वो पकड़ में आ जाते हैं तो सबसे पहले किसी बड़े सरकार अस्पताल में उनका मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद एजेंसी उनसे पूछताछ करेंगी। बाद में उन्हें इस्लामाबाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रविवार को क्या हुआ

  • पुलिस रविवार को तोशाखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब एसपी उनके कमरे में पहुंचे तो इमरान वहां मौजूद नहीं थे।
  • चंद घंटों बाद ही इमरान खान ने लाहौर में समर्थकों को संबोधित किया। कहा- पाकिस्तान इतना जलील कभी नहीं हुआ, हमारा क्राइम मिनिस्टर (प्राइम मिनिस्टर शाहबाज शरीफ) भीख मांगता घूम रहा है। मेरे समर्थक टाइगर्स हैं। मैं कभी किसी के सामने नहीं झुका हूं, हम सिर्फ अल्लाह के सामने झुकने वाले लोग हैं। शाहबाज 16 अरब का घोटाला करके सजा पाने वाला था। जनरल बाजवा ने उसे प्राइम मिनिस्टर बनवा दिया। होम मिनिस्टर ने 8 कत्ल किए हैं और वो बहुत बड़ा चोर है।
  • उन्होंने कहा- नवाज शरीफ लंदन से फैसले कर रहा है। ये लोग हमारी तकदीर का फैसला करते हैं। हिंदुस्तान के चैनल हमारा मजाक उड़ा रहे हैं। इमरान ने अपने भाषण के दौरान लोगों को जिहाद पर निकल जाने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा ISI के कुछ अफसर हैवान बन चुके हैं। ये लोग कहते हैं कि ये मेरी हिफाजत करेंगे, मैं कहता हूं कि ये ही मेरी जान लेना चाहते हैं।