सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगले 330 दिनों में 20 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
जिनमें रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा जिसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19 हजार से लेकर 1 लाख तक सैलरी दी जाएगी।
इनमें राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में 598, शिक्षा विभाग में 9712, असम राइफल्स में 616, भारतीय खेल प्राधिकरण में 152, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 1284, उड़ीसा हाई कोर्ट में 199, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 62 ,रक्षा मंत्रालय में 38, पंजाब पुलिस में 1746, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 388, और भारतीय सेना में अग्निवीर के पदों पर भर्तियां की जाएगी।
राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। असम राइफल्स में 616 पदों पर वैकेंसी निकली है।
जिसके लिए दसवीं पास उमीदवार असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.इन पर जाकर 19 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें राजस्थान समेत देशभर में पोस्टिंग दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इनमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को पांच साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को पहले रिटन एग्जाम देनी होगी। परीक्षा में जनरल नॉलेज, मैथ्स और इंग्लिश से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। रिटन एग्जाम 100 अंकों की होगी।
इसमें सामान्य/ EWS के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35 प्रतिशत हैं, जबकि आरक्षित वर्ग (ST/SC) को पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे।इसके बाद फिजिकल टेस्ट (PST और PET) और मेडिकल टेस्ट होगा।
फीस
असम राइफल्स के ग्रुप-B पदों पर सभी वर्गों के लिए फीस 200 रुपए है। ग्रुप-C पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 100 रुपये फीस देना होगी। इसी तरह SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।
इन राज्यों में होगी भर्ती
- राजस्थान : 9 पद
- मध्य प्रदेश : 12 पद
- केरल : 21 पद
- दिल्ली : 4 पद
- मिजोरम : 88 पद
- महाराष्ट्र : 20 पद
- गुजरात : 27 पद
- छत्तीसगढ़ : 14 पद
- बिहार : 30 पद
- पंजाब : 12 पद
- तमिलनाडु : 26 पद
- उत्तर प्रदेश : 25 पद
- पश्चिम बंगाल : 12 पद
- झारखंड : 17 पद
- नागालैंड : 92 पद
- मणिपुर : 33 पद
ऐसे करें आवेदन
- असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाएं।
- ‘जॉइन असम राइफल्स’ के तहत ‘ऑनलाइन फॉर्म’ पर जाएं।
- पोस्ट का चयन करें। अब आवेदन पत्र भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस भरें और आवेदन जमा करें। फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने वैकेंसी निकली है। जिसके तहत राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में 598 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इनमें साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट- ए के 331, साइंटिफिक ऑफिसर, इंजीनियर- एसबी के 196 और साइंटिस्ट-बी के 71 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार 4 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- नीलेट में साइंटिस्ट-बी, साइंटिफिक असिस्टेंट / टेक्निकल असिस्टेंट-ए और साइंटिफिक ऑफिसर/इंजीनियर-एसबी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए विषयों में से एमएससी या एमएस या एमसीए या बीई या बीईटेक डिग्री पास होना चाहिए।
- साइंटिस्ट-बी पदों के लिए तय विषयों में एमफिल किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
अप्लीकेशन फीस
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देना होगी। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए फीस में पूरी छूट दी गई है। इन उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, recruitment.nic.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पोर्टल, calicut.nielit.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
- इसके लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान के शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 9712 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
इसमें 9108 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए जबकि 604 पद TSP क्षेत्र के लिए हैं। इसके लिए उम्मीदवार शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अब 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
रीट लेवल-1, लेवल-2 में न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, OBC, ईडब्लूएस और एससी, एसटी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 55 फीसदी तय हैं।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 16 हजार 900 रुपए से लेकर 29 हजार 600 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आयु सीमा
शिक्षा विभाग द्वारा संविदा शिक्षक भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की मिनिमम उम्र 21 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल 9712 पदों पर भर्ती होगीइनमे नॉन-टीएसपी एरिया में 9108 और टीएसपी एरिया में 604 पदों पर भर्ती होगी।
नॉन टीएसपी एरिया
- सहायक अध्यापक लेवल-1-6670
- लेवल-2 (अंग्रेजी): 1219
- लेवल-2 (विज्ञान): 1219
टीएसपी एरिया
- सहायक अध्यापक लेवल-1-470
- लेवल-2 (अंग्रेजी) : 67
- लेवल-2 (गणित): 67
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस ऑनलाइन जमा करना होगी। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.inपर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद उपलब्ध कराए गए भर्ती के लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
- विभाग में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में साक्षात्कार के माध्यम से पदस्थापन उपरान्त स्वीकृत पदों में से रिक्त रहे पदों पर विद्या सम्बल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों / सेवा निवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकेगी।
- इन गैस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में उनके अतिरिक्त 02 वरिष्ठतम शिक्षकों की कमेटी द्वारा महात्मा गाँधी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के स्तर पर की जाएगी। दो वरिष्ठतम शिक्षक उपलब्ध नहीं हो तो समिति में संबंधित CBEO ब्लॉक के अन्य MGGES विद्यालयों में से दो वरिष्ठ सदस्यों की नियुक्ति करेंगे।
- संस्था-प्रधान द्वारा विभागीय वेबसाईट एवं विद्यालय नोटिस बोर्ड एवं अन्य सार्वजनिक प्लेट फार्म पर किया जाकर योग्य आशार्थियों के आवेदन पत्र विद्यालय स्तर पर आमंत्रित किए जाएगें। उक्त प्रकाशन के लिए कलैण्डर निदेशालय से जारी होगा।
- किसी भी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर वरीयता सूची तैयार कर वरीयतानुसार नियुक्ति दी जाएगी।
- सेवा निवृत्त अध्यापक यदि B.Ed उत्तीर्ण है। तो अध्यापक लेवल द्वितीय के लिए संबंधित विषय अनुसार एवं यदि BSTC/D.El.Ed उत्तीर्ण है। तो अध्यापक लेवल प्रथम के लिए पात्र होंगे।
- वरीयता सूची का निर्माण पद की न्यूनतम वांछित योग्यताओं में शैक्षणिक योग्यता व प्रशैक्षणिक योग्यता का अंकभार क्रमशः 75% व 25% लिया जाकर कुल प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
- एक जैसे नंबर होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यार्थी से ऊपर रखा जाएगा।
- आवेदन प्राप्त करने की अवधि व नियुक्ति जारी करने का कलैण्डर निदेशालय से जारी किया जाएगा।
- चयनित अभ्यर्थी को गैस्ट फैकल्टी के पद हेतु दिये गये प्रस्ताव पर सात दिवस में सहमति प्रदान करनी होगी। इसके साथ ही संस्था प्रधान द्वारा तय किये गये समय पर वे कार्य करने आएंगे।
- गैस्ट फैकल्टी को पूरी तरह ट्रेम्परेरी बेस पर रखा जाएगा।
भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के अधीन भारतीय खेल प्राधिकरण में कोचिंग कैडर के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत अलग-अलग 23 खेलों-विधाओं के लिए कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच के कुल 152 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 60 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 31 मार्च तक खेल विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- भारतीय खेल प्राधिकारण में कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बन्धित खेल में द्रोणाचार्य पुरस्कृत या ओलंपिक या सम्बन्धित खेलों में भाग लिया होना चाहिए।
- या सम्बन्धित खेल में कोचिंग का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए।
- सम्बन्धित खेल में 1 या 2 या 3 या 5 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) का अनुभव होना जरूरी है।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष / 50 वर्ष / 60 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट, sportsauthorityofindia.nic.in पर जाएं।
- नौकरी सेक्शन में जाएं। सम्बन्धित भर्ती के लिए दिए गए विज्ञापन लिंक और ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- नये पेज पर न्यू यूजर पंजीकरण करें।
- रजिस्टर्ड लॉग-इन/ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें।