बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा बीती रात मुंबई के एक फैशन शो में पहुंची, जहां वह कैमरे के सामने गिरते गिरते बचीं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में रेखा पिंक कलर की सिल्क साड़ी में नजर आईं, इस दौरान उन्होंने बाल में गजरा लगाया हुआ है, इस लुक में वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
गिरते- गिरते बचीं
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में वह पैपराजी के सामने हाथ जोड़कर नमस्ते कर रही थी, फिर अचानक वो पीछे की ओर झुकने लगीं और वो इतना ज्यादा झुक गईं कि वो बाल बाल गिरने से बचती हैं। फिर खुद को संभाल हुए हंसने लगती हैं ।
यूजर्स ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे रहे, तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आ रहा। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतनी ओवरएक्टिंग क्यों कर रही हैं’। तो वहीं दूसरे ने लिखा, खुद को संभालो आप रेखा हैं राखी नहीं’।