अंबाला में पिटी पुलिस:लड़ाई-झगड़े की सूचना पर पहुंची थी डायल-112 टीम, लोगों ने बरसाए ईंट-पत्थर, 3 कर्मचारी घायल

हरियाणा के अंबाला में लड़ाई-झगड़े की सूचना पर नन्यौला अनाज मंडी पहुंची डायल-112 की टीम पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने ईंट-पत्थर से वार करते हुए गाड़ी का आगे-पीछे का शीशा भी तोड़ दिया। हमले में 3 पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई हैं। नग्गल थाना पुलिस ने 7 लोगों को नामजद करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, डायल-112 की गाड़ी पर इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल रोहताश कुमार, स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) ध्यान सिंह और ड्राइवर गोपाल बुधवार रात चौड़मस्तपुर ड्यूटी पर तैनात थे। रात साढ़े 11 बजे डायल-112 से शिकायत मिली कि नन्यौला अनाज मंडी में 3-4 बंदे शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम अनाज मंडी पहुंची थी।

बीच-बचाव किया तो हाथापाई पर हुए उतारु
हेड कॉन्स्टेबल रोहताश ने बताया कि वे तुरंत अनाज मंडी पहुंचे। यहां SK ट्रेडिंग कंपनी दुकान के बाहर 50-60 प्रवासी मजदूर आपस में लड़-झगड़ रहे थे। जब उन्होंने बीच-बचाव किया तो वह हाथापाई और मारपीट पर उतारु हो गए। यही नहीं, हमलावरों ने उनकी वर्दी तक फाड़ दी।

ईंट-पत्थर फेंक गाड़ी के शीशे तोड़े
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने ईंट-पत्थर मारते हुए गाड़ी का अगला व पिछला शीशा तक तोड़ दिया। हमलावरों ने दोबारा अनाज मंडी में आने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कर्मियों ने यहां से भागकर जान बचाई। नग्गल थाना पुलिस ने गोविंद कुमार, नवीन कुमार, विकास कुमार, सागर कुमार, मंदी ऋषि देव, गया नंद व सन्नी के खिलाफ 186, 332, 353, 506 व 427 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।